केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भाजपा के पदाधिकारी सेंथिल कुमारन की रविवार (26 मार्च 2023) की रात हत्या कर दी गई। जिस समय उनकी हत्या की गई, उस समय वे एक दुकान पर चाय पी रहे थे। किन लोगों ने उनकी हत्या की है, इसका अभी पता नहीं चला है।
सेंथिल कुमारन रविवार की रात करीब 9 बजे विल्लियानूर-पुडुचेरी रोड पर सड़क के किनारे बनी एक दुकान पर भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए चाय पी रहे थे। इसी समय तीन बाइक पर सवार चेहरे ढँके 7 हमलावर हथियारों के साथ आए। अज्ञात हमलावरों ने सेंथिल कुमारन पर देशी बम फेंका और बाद में चाकू से उनका सिर काटकर हत्या कर दी।
#Exclusive: BJP leader Senthil Kumaran hacked to death in #Puducherry, shocking CCTV footage of the incident surfaces on social media
CNN-News18's @Mugilan__C shares more details on this. #Crime | @GrihaAtul pic.twitter.com/Uwekzn37dW
— News18 (@CNNnews18) March 27, 2023
बीजेपी नेता सेंथिल कुमारन की हत्या की खबर फैलते ही घटनास्थल पर 500 से ज्यादा लोग जमा हो गए। एडीजीपी आनंद मोहन के साथ ही कई सीनियर अधिकारी पर मौके पर पहुँच गए। इसके बाद शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए काथिरगाम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। मारे गए सेंथिल कुमारन की पत्नी पुनीता, एक बेटी कनिष्क (17) और एक बेटा किशन कुमारन (16) है।
सेंथिल कुमार पुडुचेरी के गृह मंत्री नामचिवयम के दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। सेंथिल कुमारन पहले कॉन्ग्रेस में थे। इसके बाद नमचिवयम के साथ ही वे भी भाजपा में शामिल हो गए थे। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया है। पुलिस चाय की दुकान के आसपास के वीडियो फुटेज भी खंगाल रही है।
हत्या का क्या कारण है, अभी यह सामने नहीं आया है। 42 साल के सेंथिल कुमारन वह मंगलम निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रभारी थे। इसके अलावा वे एक रियल एस्टेट व्यवसायी भी थे। उनका अन्य व्यवसाय भी था। प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि सेंथिल कुमारन की हत्या का कारण राजनीतिक या व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता हो सकता है।
स्रोत : ऑप इंडिया