Menu Close

मुरैना : सेंट मैरी ‍विद्यालय के प्रिंसिपल के कमरे में मिली शराब की बोतलें और निरोध, आरोपी फादर गिरफ्तार

मुरैना में चल रही सेंट मैरी ‍विद्यालय में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर राज्य बाल आयोग की टीम ने जब छापामार कार्रवाई की, तो टीम दंग रह गई। ‍विद्यालय के प्रिंसिपल के आवास से शराब की बोतलें , कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां और इसाई धर्म का प्रचार करने वाली सामग्रियां बरामद हुई। यह मामला उजागर होने के बाद ‍विद्यालय को सील कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश के मुरैना के सेंट मैरी ‍विद्यालय में शनिवार को उस समय खलबली मच गई, जब राज्य बाल आयोग की टीम अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई। राज्य बाल आयोग की टीम के सदस्य डॉ। निवेदिता शर्मा ने जब ‍विद्यालय के प्राचार्य के कक्षा में देखा तो वे हैरान रह गई। प्राचार्य के कमरे से आपत्तिजनक सामग्रियां, शराब की बोतलें और अन्य सामान मिले, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद राज्य बाल आयोग की टीम ने जिला कलेक्टर को घटना की जानकारी दी।

छापे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कलेक्टर के निर्देश पर ‍विद्यालय को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि सेंट मैरी ‍विद्यालय मुरैना का बड़ा और महंगा ‍विद्यालय है। यहां पर प्रतिष्ठित परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन प्राचार्य की इस हरकत ने ‍विद्यालय प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। प्राचार्य के कमरे में की गई छापामार कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि धर्म विशेष का प्रचार करने की कुछ सामग्रियां भी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है।

जब बाल आयोग की टीम ने फादर से प्रश्न करते हुए पूछा कि शराब की बोतल किसके लिए रखी गई थी ? तो उन्होंने कहा कि जो मेहमान आते, उन्हें शराब की बोतल देने के लिए रखी थी। हालांकि, शराब की कुछ बोतल खुली हालत में भी मिली है। इससे यह प्रतीत होता है कि ‍विद्यालय परिसर में ही मदिरापान किया जाता था। जब छापे की कार्रवाई चल रही थी, उस समय फादर मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान राज्य बाल आयोग की टीम ने फादर को फटकार भी लगाई।

एक साथ तीन विभागों की कार्रवाई

राज्य बाल आयोग की टीम की छापामार कार्रवाई के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने ‍विद्यालय को सील कर दिया है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी ‍विद्यालय में चल रही गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं आबकारी विभाग में शराब की एक साथ इतनी बोतल मिलने पर कार्रवाई कर रहा है।

प्रिंसिपल को भेजा जेल

प्रिंसिपल डायनोसियस आरबी को एसडीएम कोर्ट ने रविवार दोपहर धारा 151 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

स्रोत : एबीपी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *