Menu Close

श्रीलंकामें सीताका मंदिर निर्माण करेंगे !

ज्येष्ठ कृष्ण , कलियुग वर्ष ५११५

मध्यप्रदेशके धार स्थित श्री सरस्वती मंदिरमें हिंदुओंके पूजा करनेपर बंदी लगाकर वहांपर मुसलमानोंको नमाजपठन करनेकी अनुमति देनेवाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कहते हैं, यदि भाजपा अयोध्यामें श्रीराम मंदिरका निर्माण करे तो वह हिंदुओंके लिए अधिक महत्त्वपूर्ण होगा !


पन्ना (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेशके मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहानने बताया कि श्रीलंकामें सीता द्वारा दी गई अग्निपरीक्षाके स्थानपर उनके भव्य मंदिरका निर्माण किया जाएगा । ( सीता हिंदुओंके लिए पूजनीय हैं, किंतु उनका स्वतंत्र मंदिर निर्माण करनेकी रूढि नहीं है । यदि इस विषयमें भाजपाके मुख्यमंत्री धर्माचार्य अथवा संतोंसे पूछते, तो उन्हें उचित मार्गदर्शन मिल जाता । संत तथा धर्माचार्योंको अयोध्यामें राममंदिर निर्माण करनेकी इच्छा है । भाजपा पहले उसे पूरा करे । क्या भाजपा उधर ध्यान देगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) यह मंदिर निर्माण करने हेतु श्रीलंकाके प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त हुई है तथा भारत शासनने भी इसकी अनुमति दी है । इस मंदिर हेतु राज्यशासनने एक कोटि रुपयोकी व्यवस्था की है । इस अवसरपर भारत शासनद्वारा अनुमति प्राप्त होनेमें विलंब होनेकी बात उन्होंने कही (अब शिवराजसिंह चौहान धार स्थित  भोजशालाकी सरस्वतीदेवीका मंदिर हिंदुओंको पूजा करने हेतु प्रतिदिन खुला रखें तथा वहांका नमाजपठन बंद करें, हिंदुओंकी यह इच्छा वे पूरी करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *