दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से किया इनकार
दिल्ली पुलिस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी पर ‘श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा’ आयोजित करने के लिए हिन्दुओं को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि, 21 अप्रैल 2022 को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हिंसी हुई थी । इसमें 8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे । अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रामनवमी बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, रमजान के दिन पार्क में नमाज पढने की अनुमति भी नहीं दी गई है। उत्तर पश्चिम जिले के सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) ने सोमवार को ‘श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा’ की अनुमति देने से इनकार करने वाले आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए और सोमवार को जारी किया।
Is Jahangir Puri part of India or Pakistan?
How can Delhi Police deny the permission of Ramnavmi procession in Jahangirpuri n stop Hindus celebrating their festival ?
If there can be problem of law n order then it's duty of Delhi police to give them protection@AmitShah pic.twitter.com/RD30E8tI6n
— ST⭐R Boy (AB) (@Starboy2079) March 28, 2023
आदेश के अनुसार, ‘मुझे आपको सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि बृहस्पतिवार को रामनवमी महोत्सव के अवसर पर ‘श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा’ के लिए आपके अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचार किया गया है, लेकिन कानून और व्यवस्था के दृष्टिकोण से इसे स्वीकार नहीं किया जा सका है।’
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस विशेष कार्यक्रम के लिए हिन्दू समूह को पहले कोई अनुमति नहीं दी गई। अनुमति ‘पारंपरिक नहीं’ है। केवल जहांगीरपुरी क्षेत्र के लिए इस विशेष अनुमति से इनकार किया गया है।
स्रोत : टाइम्स नाऊ