Menu Close

बिहार -शिक्षिका के साथ ‍विद्यालय संचालक अफरोज अख्तर ने की छेडखानी, कहा – ‘पहले किस दो फिर सैलरी दूंगा’

बिहार के बेतिया में बंगाल की युवती ने स्कूल संचालक अफरोज अख्तर पर छेड़खानी और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवती शिकारपुर थाना इलाके में स्थित सेंट्रल स्कूल में प्रबंधन का काम देखती है। युवती ने बेतिया एसपी से शिकायत में आरोप लगाया है कि अफरोज उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करता रहता है।

सेंट्रल स्कूल में नौकरी कर रही लड़की दार्जिलिंग की रहने वाली है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के संचालक अफरोज ने उसे 25 हजार रुपए प्रतिमाह तनख्वाह और 10 हजार खाने-पीने के लिए अतिरिक्त देने का वादा कर बेतिया बुलाया था। 26 वर्षीय लड़की सात महीने से स्कूल में काम कर रही थी। आरोप है कि अब तक उसे सिर्फ 65 हजार रुपए मिले हैं।

युवती जब भी अपनी सैलरी की माँग करती तो वह छेड़खानी करने लगता। आरोप है कि स्कूल में ही अफरोज उसका हाथ पकड़ लेता है। विरोध करने पर धमकी देता है। अफरोज अक्सर उससे कहता है कि हमेशा स्कूल पर ध्यान दोगी…. हमसे मोहब्बत कब करोगी? सैलरी माँगने पर अफरोज कहता है, “पहले किस दो फिर सैलरी दूँगा।” संचालक ने यहाँ तक कहा कि तुम्हें दो काम के लिए बुलाया है लेकिन कर एक ही रही हो।

पीड़िता की शिकायत पर बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा है कि मामले की जाँच शिकारपुर थाना पुलिस कर रही है। सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर स्कूल संचालक ने प्रबंधन का काम देख रही युवती के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। अफरोज ने कहा है कि लड़की ने 15 दिन पहले स्कूल छोड़ दिया था। उनकी सैलरी की रकम दी जा चुकी है। 11 हजार रुपए देने बाकी हैं जो एक हफ्ते के भीतर दे दिए जाएँगे।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *