-
जिहादियों ने पुलिस की गाडियां जला दी
-
6 घायल
हिन्दू त्योहारों में दूसरे मजहब के लोगों का उपद्रव करना अब आम बात हो गई है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक मंदिर के आगे मामूली सी बात से शुरू हुए झगड़े ने हिंसा का रूप ले लिया। इस दौरान हिन्दू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए। हिंसा के दौरान कट्टरपंथियों द्वारा पत्थरबाजी हुई और पुलिस तथा कुछ स्थानीय लोगों के वाहनों में आग लगा दी गई। घटना में कुछ पुलिस वालों सहित स्थानीय लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। घटना बुधवार (29 मार्च 2023) की है।
संभाजीनगर के किराडपुरा बस्ती में मौजूद राम मंदिर में पर्व को मानाने की तैयारी की जा रही थी। तभी रात 11:30 बजे दूसरे समुदाय के लोगों की गैंग मंदिर की तरफ बढ़ी, मंदिर के गेट पर तैयारी कर रहे लोगों से उनकी बहस हुई, बहस गाली-गलोच में बदली और दूसरे समुदाय के लोगों ने मंदिर के सामने मजहबी नारे लगाने शुरू कर दिए।
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में हिंसा, राम मंदिर के बाहर की आगजनी, दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियां भी फूंकीhttps://t.co/GjNhJLX0GN pic.twitter.com/2YrVH6Bqf4
— samachar 24 (@samachar24) March 30, 2023
कुछ देर बाद उपद्रवियों ने मंदिर में पथराव करना शुरू कर दिया, जो जान बचाने के लिए मंदिर में घुसे उनपर भी कट्टरपंथियों ने हमला किया। लोगों ने पुलिस बुलाई मगर जबतक पुलिस पहुंची तबतक आगजनी शुरू हो गई। मंदिर के सामने खड़े वाहनों पर दंगाइयों ने आग लगा दी । आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ पत्थरबाजी की गई बल्कि बम भी फेंके गए।
भीड़ को काबू करने के लिए इमामों को बुलाया गया लेकिन उससे भी बात नहीं बनी, कुछ देर बाद पुलिस भारी बल के साथ लौटी, लेकिन पुलिस पर भी पथराव शुरू हो गया। कट्टरपंथियों ने पुलिस की गाड़ियां भी आग के हवाले कर दी। तब पुलिस ने लाठी-चार्ज शुरू किया और दंगाइयों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
एक्शन में महाराष्ट्र सरकार, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
हिंसा के मामले पर अब राज्य सरकार सख्त हो गई है। उसने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए संभाजी नगर पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों पर एफआईआर दर्ज करना शुरु कर दिया है ।
स्रोत : रेवा रियासत