Menu Close

विश्‍वविख्यात चन्नकेशव देवालय के रथोत्सव के आरंभ में कुरान पठन करने की प्रथा बंद !

हिन्दू जनजागृति समिति तथा अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध का परिणाम

हासन (कर्नाटक) – यहां के विश्‍वविख्यात चन्नकेशव देवालय के रथोत्सव के आरंभ में कुरान पठन करने की कुप्रथा चली आ रही थी । हिन्दू जनजागृति समिति के साथ अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध करने पर धर्मादाय आयुक्त ने कुरान पठन बंद करने का आदेश दिया था । तत्पश्चात इस वर्ष ४ अप्रैल के रथोत्सव के आरंभ में कुरान पठन नहीं हुआ ।

अ. ‘४ अप्रैल को सुबह रथोत्सव के समय रथ के सामने कुरान पठन न करें । मेदुरू के काजी को (मुस्लिम पंथ के शास्त्रानुसार परिणाम देनेवाले न्यायाधीश को ) केवल सम्मान स्वीकारना चाहिए’, धर्मादाय विभाग के आयुक्त द्वारा पारित आदेश में ऐसा कहा गया था । आदेश के अनुसार काजी ने देवालय के समीप की दीवार के पास रुक कर चन्नकेशव को  नमन कर प्रार्थना की ।

आ. देवालय की व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष डॉ. नारायण स्वामी ने कहा, ‘काजी ने हमें ऐसा लिख कर दिया कि ‍वे कुरान पठन नहीं करेंगे । चन्नकेश‍व को नमन करने के पश्चात सुरक्षा कर्मचारी काजी को वाहन में बिठा कर सुरक्षित ले गए ।’

इ. कुछ वर्षों से रथ के सामने कुरान पठन करने के पश्चात रथोत्सव आरंभ होने की कुप्रथा चल रही थी । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इसका विरोध कर आंदोलन करने पर राज्य धर्मादाय विभाग ने पंडितों को आमंत्रित कर इस विषय में जानकारी संग्रहित की । पंडितों ने कहा कि देवालय के रथ के सामने कुरान पठन नहीं कर सकते ।

ई. धर्मार्थ विभाग के आयुक्त द्वारा संबंधित आदेश पारित करने पर रथोत्सव के स्थान पर ४०० से अधिक पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के जवान नियुक्त किए गए थे ।


30 मार्च 2023

कर्नाटक के बेलुरू रथोत्सव में कुरान-पठन न हो; इसके लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का आंदोलन !

  • आंदोलन स्थल पर मुसलमान युवक द्वारा कुरान जिंदाबाद की घोषणा के कारण तनाव !
  • पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

मुहर्रम की फेरी में क्या कभी श्रीमद्भागवत्गीता अथवा वेदमंत्रों का पठन होता है ? अथवा ऐसा हो सकता है क्या ? इसलिए अब हिन्दुओं द्वारा यह एकतरफा धर्मनिरपेक्षता कब तक दिखाई जाएगी ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का आंदोलन

हासन (कर्नाटक) – कर्नाटक राज्य के बेलुरू के ऐतिहासिक मंदिर श्रीचन्नकेशव रथोत्सव में कोई कुरान पठन न करे, इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने २८ मार्च को मंदिर मार्ग पर आंदोलन किया । ४ एवं ५ अप्रैल को रथोत्सव का आयोजन किया गया है । यहां रथोत्सव के दिन कुरान पठन करने की परंपरा है । प्रतिवर्ष इसका विरोध होता है; परंतु इस वर्ष कुरान पठन न हो; इसके लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन अधिक कृतिप्रवण हैं ।

यहां आंदोलन के चलते दो पहिये वाहन पर आए एक मुसलमान युवक ने ‘कुरान जिंदाबाद’ की घोषणा की । इस कारण क्रोधित आंदोलनकारियों ने उसका मार्ग रोका ।  उस समय बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं संबंधित युवक के मध्य विवाद हुआ । इस कारण वातावरण तनावपूर्ण हो गया । परिस्थिति न बिगडे इसलिए पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया तथा संबंधित युवक को नियंत्रण में लिया । घटनास्थल पर पुलिस का कडा प्रबंध रखा गया है ।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *