Menu Close

रामनवमी शोभायात्रा में जिहादियों का उत्पात; वडोदरा (गुजरात) तथा हावडा (बंगाल) में भीड द्वारा हिंसा, हिन्दुओं पर पथराव, आगजनी

भगवान राम जिनका व्यक्तित्व राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण, व्यक्ति निर्माण का आधार है, उन्हीं राम के जन्म के उत्सव वाली रामनवमी पर एक बार फिर देश के कई शहरों में तनाव हुआ है ।

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार (30 मार्च) को रामनवमी पर धर्मांधों ने शोभायात्रा पर पथराव किया। पिछले साल भी रामनवमी पर देश के कई

हिस्सों में हिंसक झड़पें हुई थीं। बीते साल भी वडोदरा में रामनवमी पर इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक पथराव उस समय हुआ जब राम जी की सवारी भुतली झांपा क्षेत्र से गुजर रही थी। जिहादियों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंके, इससे दुपहिया वाहनों को नुकसान हुआ है। वहीं पथराव के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है।

हावडा (बंगाल) में भी पथराव-आगजनी

रामनवमी पर बंगाल के हावड़ा और फिर इस्लामपुर में हिंसा और आगजनी हो गई। इतना ही नहीं लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के गुट भिड़ गए।

पहली हिंसा हावड़ा के शिबपुर में हुई। यहां दो समुदायों में झड़प के बाद हिंसा हुई। इसमें पत्थरबाजी भी हुई। इसके बाद वहां कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आंसू गैस की मदद से लोगों को वहां से हटाया। कुछ लोगों को वहां गिरफ्तार भी किया गया है।

इस बीच शिबपुर का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग छत से पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शोभायात्रा में शामिल लोग सड़क पर हैं।

ममता बॅनर्जी ने कहा – ‘पहले ही चेतावनी दी थी’

हावड़ा की हिंसा पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान भी आया। उन्होंने हिंसा के लिए जुलूस निकाल रहे हिंदू पक्ष को ही जिम्मेदार बताया। वह बोलीं कि पहले ही चेताया गया था कि मुस्लिम बहुल इलाके में जुलूस ना निकाला जाए। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि जुलूस का रूट बदला गया था। ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी मुस्लिम इलाकों को टारगेट कर रही है जिसमें हावड़ा और इस्लामपुर भी शामिल हैं।

स्रोत: abplive

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *