गृहमंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र
पश्चिम बंगाल में रामनवमी (30 मार्च 2023) के अवसर पर हावड़ा और उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में शोभायात्रा को जिहादियों ने निशाना बनाया था। पथराव के बाद हिंसा और आगजनी जैसी घटनाएं हुई। शुक्रवार (31 मार्च) को भी हावड़ा में हिंसा हुई। जुमे की नमाज के बाद पथराव किए गए। बंगाल में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की। वहीं भाजपा नेता सुकांता मजूमदार द्वारा घटना की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी दी गई है।
इसकी जानकारी खुद भाजपा नेता ने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, “मैंने कलकत्ता उच्च न्यायालय में हावड़ा और नॉर्थ दिनाजपुर के डालखोला में रामनवमी के जुलूसों पर हिंसा और हमले की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है। मैंने न्यायालय से हालात पर काबू पाने और निर्दोष लोगों के प्राणों की रक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती और हिंसा के मामलों की एनआईए जांच कराने की मांग की है।”
for containing the situation and restoration of Law and Order situation as well as for saving innocent lives. The Hon’ble Acting Chief Justice has been pleased grant leave to file the PIL and directed the same to appear on Monday at top of the list.
(2/2)— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 31, 2023
अगले ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने जनहित याचिका दायर करने की इजाजत दे दी है। इसे सोमवार (3 अप्रैल 2023) को सूची में सबसे ऊपर रखने का निर्देश दिया है।
उनके अलावा सुकांता बंगाल भाजपा अध्यक्ष मजूमदार ने केंद्रीय गृरमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें भी उन्होंने केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ जैसे एनआईए से मामले में जाँच करने को कहा है।
West Bengal BJP president Sukanta Majumdar writes to Union Home Minister Amit Shah over the violence in Howarh and Dalkhola; requests "an impartial inquiry involving Central agencies like NIA"
"It is our firm belief that the whole incident was pre-planned by the unfolding of… pic.twitter.com/WonyWQ4MtK
— ANI (@ANI) March 31, 2023
उल्लेखनीय है कि बंगाल में दूसरे दिन भी कट्टरपंथियों की तरफ से पत्थरबाजी और हिंसा की गई। शुक्रवार यानी जुमे के दिन (31 मार्च) हावड़ा में पत्थरबाजी की घटना के कई वीडियो सामने आए। एक वीडियो में लोगों का एक गुट नजर आ रहा है और सड़क पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर बिखरे हुए दिख रहे हैं।
बता दें रामनवमी के दिन इस्लामपुर शहर के डालखोला इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। मुस्लिम बहुल इलाके में हुई झड़प में एक शख्स की मौत हो थी गई जबकि 5-6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। इसके साथ-साथ हावड़ा के शिबपुर में असामाजिक तत्वों ने रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी की। पथराव के बाद हिंसा भड़कने पर कई वाहनों में आग लगा दी गई।
स्रोत: ऑप इंडिया