उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का स्तुत्य निर्णय ! यह निर्णय लेकर पूरे देश में पाठ्यपुस्तकों से होनेवाले आक्रमणकारियों के उदात्तीकरण को रोकना चाहिए ! – संपादक, हिन्दुजागृति
लक्ष्मणपुरी – उत्तर प्रदेश में कक्षा १२ वीं के विद्यार्थियों को मुगलों का इतिहास नहीं पढाया जाएगा । उत्तर प्रदेश शिक्षा मंडल तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सी.बी.एस.ई.) के पाठ्यक्रम में परिवर्तन होने पर मुगलों का इतिहास हटा दिया गया है । नई नीति के अनुसार १२ वीं की पुस्तक से ‘मुगलों का भारत में इतिहास’ से ‘मुगल दरबार’ के पाठ को हटा दिया गया है । इसके साथ ११ वीं की पुस्तक से ‘इस्लाम का उदय’, ‘संस्कृतियों में हुए मतभेद’, ‘औद्योगिक क्रांति’, आदि पाठ भी हटा दिए गए हैं । वर्ष २०२३-२४ से यह परिवर्तन किया गया है ।
NCERT has removed chapters and topics related to ‘Kings and Chronicles; the Mughal Courts (C. 16th and 17th centuries)’ from history book under its new rationalised syllabushttps://t.co/Ze5imUOfkU
— HT Lucknow (@htlucknow) April 2, 2023
नई पीढी को अपनी विरासत की जानकारी देना आवश्यक है ! – उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक
अपनी संस्कृति ही अपनी सांस्कृतिक विरासत है । ‘यह विरासत क्या थी ?’, हमें नई पीढी को बताना चाहिए । प्राचीन काल के लोगों की संस्कृति कहां की थी ? यह बताया ही नहीं गया है ।
स्रोत : सनातन प्रभात