रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में दो गुटों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय सख्त हो गया है। इसी क्रम उसने राज्य में सत्तारूढ ममता बनर्जी की सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।
BREAKING: Calcutta HC orders Central forces to be deployed for Hanuman Jayanti processions in all areas of West Bengal, wherever needed. High Court further orders that no Hanuman Jayanti procession shall be carried out in areas where Section 144 has been imposed. pic.twitter.com/PUkYSoNTiE
— Law Today (@LawTodayLive) April 5, 2023
उच्च न्यायालय ने इस मामले में दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए कहा, ममता सरकार ये सुनिश्चित करें कि हनुमान जयंती के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में कानून और व्यवस्था की ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। जिन इलाकों में सरकार धारा 144 लगाती है उन इलाकों से किसी भी कीमत में जुलूस नहीं निकलना चाहिए। अगर व्यवस्था को संभालने में राज्य सरकार सक्षम नहीं है तो उन इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी चाहिए।
स्रोत : एबीपी