दोंडाईचा (जिला धुळे) – महान हिन्दू कालगणनानुसार १५ निखर्व, ५५ खर्व, २१ अब्ज, ९६ कोटी, ८ लक्ष ५३ सहस्र १२५ वें नववर्ष का आरंभ इस गुढीपाडवा पर हो रहा है ! उस उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धुळे जिले में मोहाडी, दिवाणमळा, दोंडाईचा, धुळे शहर के एम्.आइ.डी.सी. में एवं पुराने धुळे में सामूहिक गुढीपूजन करते हुए हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली ।
हिन्दुओं के गुढीपाडवा एकत्र आकर मनाने से हिन्दूसंगठन एवं संस्कृति का जतन होता है । गुढीपाडवा का सभी को आध्यात्मिक स्तर पर लाभ हो, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सामूहिक गुढीपूजन का आयोजन किया गया था ।
सभी स्थानों पर शंखनाद कर ऊंची गुढी खडी की गई । गुढी का शास्त्रोक्त पूजन कर सामूहिक आरती की गई । तदुपरांत उपस्थित सर्व हिन्दू धर्मप्रेमियों ने नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली ।
इस अवसर पर गुढीपाडवा का ‘आध्यात्मिक, धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक महत्त्व’, इसके साथ ही ‘हिन्दुओं की महान कालगणना’ इस विषय पर मार्गदर्शन भी किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में हिन्दू धर्मप्रेमी युवक एवं नागरिक उपस्थित थे । दोंडाईचा में छत्रपति श्री शिवाजी महाराज स्मारक में भी गुढी खडी की गई ।