हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भाग्यनगर (तेलंगाना) में ‘राज्यस्तरीय हिन्दू अधिवेशन’का आयोजन
भाग्यनगर – तेलंगाना में हिन्दुत्व का कार्य करने के लिए बहुत संघर्ष करना पडता है । सरकार हिन्दुत्वनिष्ठों को विविध प्रकार के कष्ट देती है; परंतु हमें किसी भी परिस्थिति में धर्मकार्य आगे लेकर जाना ही है । कितना भी संघर्ष करना पडे, तब भी अंतिम श्वास तक हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य में दृढता से खडे रहना है । भारत हिन्दू राष्ट्र होगा, इसमें कोई शंका नहीं; परंतु इस धर्मकार्य में अपना योगदान देना आवश्यक है, ऐसे उद़्गार तेलंगाना के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजा सिंह ने व्यक्त किए । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के नृपतुंगा स्कूल ऑडिटोरियम् में आयोजित ‘राज्यस्तरीय हिन्दू अधिवेशन’में वे बोल रहे थे ।
इस अधिवेशन में समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने भी उपस्थितों को संबोधित किया ।
इस प्रसंग में आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों से ब्रह्मर्षि बंगारय्या शर्मा, डॉ. भास्कर राजू, ‘हिन्दू उपाध्याय समिति’के आंध्रप्रदेश राज्य अध्यक्ष महेश डेगला, ‘भगवद़्गीता फाउंडेशन फॉर वैदिक स्टडीज’की सहयोगी संचालिका श्रीमती एस्थर धनराज, ‘अनुसूचित जाति जमाती आरक्षण परीरक्षण समिति’के राज्य अध्यक्ष श्री. मोहन कुमार, ‘हिन्दू देवालय परीरक्षण समिति’के राज्य अध्यक्ष श्री. रवींद्र रेड्डी, ‘हिन्दू जॉइंट एक्शन कमिटी’के राज्य अध्यक्ष श्री. ललित कुमार, ‘राष्ट्रीय शिवाजी सेना’के राज्य अध्यक्ष श्री. श्रीनिवास चारी, ‘जय श्रीराम सेना’के अध्यक्ष श्री. शांतिकिरण, ‘एस्वीबी धर्मसेना’के अध्यक्ष श्री. विनोद सनातनी, ‘भाग्यनगर ब्राह्मण संघ’के अध्यक्ष श्री. गोविंद राजू महाराज आदि विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रमुख, हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता, सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं सहित १६० लोग उपस्थित थे ।