विंडसर (कनाडा) में भारत विरोधी गतिविधियां नहीं थम रहीं, यहां अब फिर एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी स्लोगन पेंट कर दिए गए हैं। विंडसर पुलिस ने संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां थम नहीं रहीं। यहां फिर एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। पूरे बदन पर काले कपड़े और मास्क पहने अज्ञात लोगों ने ओंटारियो स्थित मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक भित्तिचित्र छाप दिए। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
WINDSOR POLICE NEWS RELEASE
Two suspects wanted for hate-motivated graffitihttps://t.co/yOvlYU4ykn@CStoppers with information pic.twitter.com/5bT4ukynSq— Windsor Police (@WindsorPolice) April 5, 2023
इस मामले में कनाडा की विंडसर पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह संदिग्धों ने भारत विरोधी गतिविधि को अंजाम दिया। उन संदिग्धों में से एक तो निगरानी कर रहा था, जबकि दूसरे ने हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग की। जिसमें उसने भारत विरोधी भित्तिचित्रों को उकेरा।
कनाडा में हिंदू मंदिर से छेड़छाड़ की यह चार महीनों में दूसरी वारदात है, इससे पहले ब्रैम्पटन में भी एक मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया था। वो घटना ३१ जनवरी को हुई थी।
स्रोत : एबीपी न्यूज़ लाइव