Menu Close

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के परिवार पर आतंकियों की नजर, आश्रम को बम से उडाने की धमकी

आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज

इंदौर (मध्य प्रदेश) – में भागवत कथा कर रहे वृंदावन के श्री गौरी-गोपाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज के मथुरा स्थित आश्रम को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में उन्हें और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पत्र में एक करोड़ रुपये की भी मांग की गई है।

मंच से दिखाया पत्र

अनिरुद्धाचार्य महाराज इन दिनों इंदौर के परदेशीपुरा में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के लिए शहर आए हैं। कनकेश्वरी गरबा परिसर में कथा के दौरान महाराज ने 5 अप्रैल को मंच से ही धमकी वाला पत्र दिखाया। पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन के तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने आए थे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे। साथ ही उन्होंने एक करोड़ रुपये की मांग की है। पत्र लिखने वाले की जगह भारत का एक आतंकी संगठन लिखा है। पत्र में यह भी लिखा है कि उनके परिवारवालों पर आतंकियों की सतत नजर है। जब इंदौर में वह कथा सुना रहे होंगे तो उन्हें परिवारजनों के बारे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है।

मुंबई के पनवेल का पता

पत्र में लिखा है कि तुम्हें मारना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। तुम कब उठते हो, कितनी बजे सोते हो, कहां-कहां जाते हो इस सबके बारे में हमें जानकारी है। आगे आप समझदार हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज को जो चिट्ठी मिली है, वह एक लिफाफे में थी। उस पर भेजने वाले का नाम संजय पटेल (सपरिवार) लिखा है। साथ ही पता महाराष्ट्र के मुंबई में पनवेल इलाके के कृष्ण नगर मंडी, हाऊस नंबर 585, सेक्टर 10 डीएलएफ लिखा है। पूरी चिट्ठी और लिफाफा हाथ से लिखा गया है।

पहले भी मिल चुकी धमकी

जिस आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, वहां हजारों की संख्या में माताएं रहती हैं। पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके जीवन पर भी कोई संकट है, तो उन्होंने कहा कि हो भी सकता है। सरकार इस पर जो भी कार्रवाई कर सकती है करे।

स्रोत : हिंदुस्तान पोस्ट

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *