Menu Close

‘मुगलों द्वारा ८०० वर्षों तक भारत पर शासन करने से उनका इतिहास मिटाया नहीं जा सकता’ – फारूक अब्दुल्ला

नैशनल कॉन्फरेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का क्रूर मुगल आक्रमणकारियों के प्रति उमडा प्रेम !

फारूक अब्दुल्ला (दाएं)

श्रीनगर – पाठ्यपुस्तकों से मुगलों का इतिहास हटाया गया; परंतु जिन मुगलों ने यहां ८०० वर्षों तक शासन किया, उनको लोग कैसे भूलेंगे ? उनका इतिहास मिटाया नहीं जा सकता, नैशनल कॉन्फरेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ऐसी अनर्गल बात कही । ‘एन.सी.ई.आर.टी.’ (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) के १२ वीं के इतिहास, हिन्दी एवं नागरिकशास्त्र विषयों से मुगलों के महिमा मंडन करनेवाले पाठ हटा दिए गए हैं । उस विषय में पत्रकारों के प्रश्‍न का उत्तर देते हुए अब्दुल्ला ने उपरोक्त मत व्यक्त किया ।

१. अब्दुल्ला ने आगे कहा कि लोग बाबर, अकबर, शाहजहां, औरंगजेब एवं जहांगीर को कैसे भूल सकते हैं ? जब लोग ताजमहल देखने जाएंगे, तब लोगों को ‘उसका निर्माण किसने किया ?’, इस पर क्या कहेंगे ? लाल किले का इतिहास आप कैसे छुपाएंगे ? हम हों अथवा न हों, परंतु इतिहास वही होगा ।

२. एन.सी.ई.आर.टी. के पाठ से मुगलों से संबंधित पाठ हटाने के उपरांत अनेक मुसलमान नेताओं ने उसका विरोध किया है । इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल मसूद ने इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा था, ‘मुगलों का इतिहास पूरे विश्व में पढाया जाता है । पाठ्यपुस्तकों से उनका इतिहास हटाने से कुछ नहीं होगा ।’

(सौजन्य : The News)

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *