Menu Close

नोएडा – बार में रामायण के रीमिक्स पर डांस, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सह संचालक और मैनेजर गिरफ्तार

नोएडा – सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित गार्डन गलेरिया मॉल में बार में स्क्रीन पर रामायण का प्रसंग चलाने का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर प्रसारित हुआ है। 14 सेकेंड के प्रसारित वीडियो में राम और रावण के बीच संवाद चल रहा है और कुछ लोग स्क्रीन के सामने जाम छलका रहे हैं। इस मामले को लेकर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने बार के संचालक, मैनेजर और संगीत संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी थी।

बार में चल रही पार्टी के दौरान रामायण का प्रसंग चलाने पर हिंदू धर्म के लोगों ने इसे भगवान का अपमान बताते हुए आपत्ति जताई है। यूजर ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और संबंधित वीडियो में नोएडा पुलिस के अधिकारियों को ट्वीटर पर टैग भी किया है।

मॉल के लार्ड आफ ड्रिंंक्स बार में प्रसारित हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर रामायण चल रही है और लोग शराब पी रहे हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस मामले में बार प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

वीडियो कैसे और क्यों चला इसकी पड़ताल की जा रही है। कुल तीन नामजद के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज हुआ है। उन्होंने हिंदूवादी संगठनों को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी, यहां तक की पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर भी लिया है। मामला संज्ञान में आते ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई थी।

स्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *