इम्फाल – इंफाल पूर्वी जिले में मणिपुर सरकार के अधिकारियों द्वारा तीन ‘अनधिकृत’ चर्चों को ध्वस्त कर दिया गया है. ये तीन ‘अनधिकृत’ चर्च मणिपुर के इम्फाल में ट्राइबल कॉलोनी में सरकारी स्वामित्व वाली भूमि पर बनाए गए थे।
मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में तीन ‘अनधिकृत’ चर्चों को मंगलवार (11 अप्रैल) को तड़के गिराया गया। मणिपुर सरकार के अधिकारियों द्वारा ध्वस्त किए गए चर्च हैं- कैथोलिक होली स्पिरिट चर्च, इवेंजेलिकल लूथरन चर्च और इवेंजेलिकल बैपटिस्ट कन्वेंशन चर्च हैं।
The administration in #Imphal East district of #Manipur on Tuesday demolished three #churches for constructing illegally on government land.#Church #demolition #Christian #NorthEast #NewsUpdate https://t.co/it1zIQoIsG
— Northeast Media Hub (@nemediahub) April 12, 2023
भारी सुरक्षा तैनाती की उपस्थिति में चर्चों का विध्वंस किया गया। उल्लेखनीय है कि मणिपुर उच्च न्यायालय ने हाल ही में चर्चों को अवैध करार दिया था क्योंकि उनका निर्माण बिना उचित मंजूरी के सरकारी जमीन पर किया गया था।
स्रोत : डेली न्यूज 360