Menu Close

पलामू (झारखंड) – अवैध हथियार के साथ मदरसा से शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस कर रही सप्लायर की खोजबीन

पलामू – जिले में एक मदरसा से अवैध हथियार, जिंदा व इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद हुए है। यह हथियार वहां पढ़ाने वाले शिक्षक के कमरे से मिला है। पुलिस ने मौके से शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर मदरसा में हथियार कैसे पहुंचा और यहां हथियार रखने का उद्देश क्या था ?

कारतूस भी किए गए बरामद

दरअसल, पूरा मामला पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत होटवार स्थित मदरसा से जुड़ा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मदरसा में एक शिक्षक के पास हथियार है। जिसके बाद एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर मदरसा में छापेमारी की गई तो शिक्षक हाफिज नदीम अंसारी के कमरे से अवैध हथियार के साथ जिंदा व इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद हुआ।

इस संबंध में हाफिज से पूछताछ की गई, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शिक्षक लोहरसी गांव के महबूब अंसारी का बेटा है।

लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि होटवार स्थित मदरसा में हथियार होने की सूचना प्राप्त होने के बाद वहां छापेमारी की गई तो शिक्षक हाफिज नदीम अंसारी के कमरे से अवैध हथियार के साथ जिंदा व इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद हुए। उसके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

तनावपूर्ण बनीं हुई स्थिति

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मदरसा में हथियार कैसे पहुंचा। बता दें कि हाल ही में पलामू के पांकी में दो समूदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिससे कई दिनों तक स्थिति तनाव पूर्ण रही थी। मदरसा से मिले हथियार को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है।

स्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *