Menu Close

द्वितीय अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशनको कांची शंकराचार्यजी के आशीर्वाद !

ज्येष्ठ कृष्ण ७, कलियुग वर्ष ५११५ 

हिंदूंओमें जागृती एवं संघटन निर्माण करनेवाला स्तुत्य उपक्रम ! -जगदगुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती

श्री रामनाथ देवस्थान, फोंडा, गोवामें ६ से १० जूनकी कालावधिमे संपन्न होनेवाले द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनके लिए कांची कामकोटी पीठाधीश शंकराचार्य स्वामी श्री जयेंद्र सरस्वतीजीके आशीर्वाद प्राप्त हुए हैं । अधिवेशनके उपलक्ष्यमें हिंदू जनजागृति समितिकी तामिलनाडू राज्य समन्वयक श्रीमती उमा रविचंद्रन एवं श्री.पी.प्रभाकरन्द्वारा उनकी भेंट कर उन्हे अधिवेशनके विषयमे अवगत कराया गया । तदुपरांत शंकराचार्यने प्रथम अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनकी स्मारिकाको गौरवसे निहारा और अधिवेशनकी रूपरेखा समझ ली । हिंदु धर्मसंस्कृतिकी रक्षाके इस कार्यको मेरी शुभकामनाएं हैं, ऐसा कहते हुए उन्होंने इस अधिवेशनके लिए अपने भक्तोंद्वारा तुरंत आशीर्वचनपर पत्र लिखकर दिया ।

इस शुभसंदेशमें शंकराचार्यने कहा है, हिंदु राष्ट्र स्थापना हेतु आयोजित इस हिंदु अधिवेशनमें देश-विदेशके हिंदुत्वनिष्ठ संगठन एवं नेता सम्मिलीत हो रहे हैं, यह सुनकर अत्यधिक आनंद हुआ । इस अधिवेशनके लिए मेरे आशीर्वाद हैं । हिंदु संस्कृतिके प्रसारके उद्देश्यसे किया जा रहा उपक्रम स्वागतार्ह एवं स्तुत्य है । मैं प्रार्थना करता हूं कि, श्री महात्रिपुरासुंदरी समेत श्री चंद्रमोळेश्‍वर स्वामीके कृपाशीर्वादसे यह हिंदु अधिवेशन भव्यता एवं दिव्यतासे हो तथा सर्व हिंदू जागृत होकर संगठित हो ।

हिंदु अधिवेशन एन्ड्रॉयडद्वारा देखना संभव !

देश-विदेशके हिंदुओके लिए उत्कंठाका विषय बने द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनका www.HinduJagruti.org/summit इस हिंदू जनजागृति समितिके वेबसाईटसे सीधा प्रक्षेपण किया जानेवाला है । ६,७,९ और १० जूनको सवेरे ९.३० से १२.३०,दोपहर २.१५ से ४.३० तथा सायं.५.३० से ७.००, तो ८ जूनको सवेरे ९.३० से १२.३० इन समयोमे अधिवेशनका प्रक्षेपण समितिके सूचना जालस्थलद्वारा इच्छुक देख सकते है । यह प्रक्षेपण अब एन्ड्रॉयड प्रणालीके मोबाईलपर देखनेकी सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है । इस अधिवेशनमे हिंदुओकी सामाजिक,राष्ट्रीय तथा धार्मिक समस्याओपर उपायात्मक चर्चा की जानेवाली है एवं २२ राज्योसे तथा नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया इन देशोंसे कुल २५० हिंदुत्वनिष्ठ मान्यवर अधिवेशनमे उपस्थित रहनेवाले है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *