Menu Close

अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसके समर्थकों का आतंक: घरों की छतों से पुलिस पर पत्थरबाजी

अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा-144 लागू की गई है। लखनऊ के हुसैनाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। प्रयागराज में अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। इसी बीच प्रयागराज के कर्बला, चकिया, राजरूपपुर और केसरिया इलाके में पथराव की खबरें सामने आई हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि इसपर ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है, जो शनिवार रात पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच करेगा। राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि, प्रयागराज के पश्चिमी क्षेत्र में स्टेट बैंक और HDFC के एक ATM मशीन में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की है। इन सभी के अलावा राजरूपपुर इलाके में जिस बाल संरक्षण गृह में अतीक का बेटा बंद है, वहाँ भी भारी भीड़ जमा होकर नारेबाजी कर रही है। कुछ स्थानों पर आगजनी की भी खबर है। हालात को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल रवाना कर दिया गया है।

बता दें कि, प्रयागराज में कभी खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक अहमद की हत्या कर दी गई है। साथ ही उसके भाई अशरफ को भी अज्ञातों ने मार गिराया। अतीक अहमद लगातार 5 बार इलाहाबाद पश्चिम से विधायक और साथ ही फूलपुर से सांसद भी रहा था। अतीक अहमद का बेटा असद पहले ही झाँसी में एक पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या तब हुई, जब यूपी पुलिस उसे मेडिकल के लिए ले गई।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *