असद अहमद के एनकाउंटर पर उठाए प्रश्न
आतंकी याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट खटखटानेवालों से और क्या अपेक्षा कर सकते है ! – संपादक, हिन्दुजागृति
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर प्रश्न उठाए हैं। कपिल सिब्बल ने कहा कि एनकाउंटर आतंकियों का किया जाता है। क्या 19 साल का लड़का देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है? उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर सकते थे। असद अहमद को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार दिया था।
इसके साथ ही सिब्बल ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर भी सवाल उठाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो हत्याएं हुई हैं। एक अतीक और उसके भाई की, जबकि दूसरी हत्या कानून की हुई है। सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से मामले का स्वतः संज्ञान लेने की अपील की।
अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात तब हुई जब दोनों को पुलिस कस्टडी में रूटीन मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। अतीक और अशरफ बीती फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे।
अतीक और अशरफ की मौत के साथ ही बीते 51 दिनों में उमेश पाल हत्याकांड के 6 आरोपी मारे जा चुके हैं। 4 आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। इनमें अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है, जो 13 अप्रैल को झांसी में हुए एनकाउंटर में मारा गया।
स्रोत: abplive