वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु हिन्दुओं का प्रभावी संगठन हो, इस उद्देश्य से श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां श्रीरामनाम के चैतन्यमय वातावरण में भव्य ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ संपन्न हुई । इस अवसर पर ‘हर घर भगवा छाएगा, रामराज्य फिर आएगा’, ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’, ऐसी उत्स्फूर्त घोषणाएं दी गईं । इस शोभायात्रा में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ की वंदनीय उपस्थिति थी । शोभायात्रा का प्रारंभ वाराणसी व्यापारी मंडल के अध्यक्ष श्री. अजितसिंह बग्गा के हस्तों धर्मध्वज पूजन से हुआ । इस शोभायात्रा में २०० से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ सहभागी हुए थे ।
शोभायात्रा में सम्मिलित मान्यवर
काशी विश्वनाथ मंदिर मुक्ति के याचिकाकर्ता श्री. सोहनलाल आर्य, उत्तरप्रदेश मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष श्री. संदीप चतुर्वेदी, ‘इंडिया विथ विजडम’के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कमलेशचंद्र त्रिपाठी, हिन्दू युवा वाहिनी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष श्री. अजय सिंह, श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के अध्यक्ष डॉ. रामप्रसाद सिंह, शीतलामाता मंदिर के महंत अभिषेक पांडे, गुजराती समाज के श्री. अनिलभाई शास्त्री, जालान उद्योग समूह के उद्योजक श्री. निधि जालान, राष्ट्रीय मानवाधिकार तथा न्याय परिषद के महासचिव अधिवक्ता अरुणकुमार मौर्य, जायसवाल समाज के श्री. भगवानदास जायसवाल, भूतपूर्व प्रधान श्री. जयप्रकाश सिंह तथा नागेश्वर पांडे, कन्हैया अलंकार के श्री. अनिल जैन, पहाडिया व्यापार मंडल के महामंत्री श्री. अरविंदलाल गुप्ता, अखिल भारतीय सनातन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजयकुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे ।
विशेष
१. शोभायात्रा मार्गक्रमण के समय अनेक श्रद्धालुओं ने उत्स्फूर्तता से श्रीराम के चित्र का पूजन एवं पुष्पवृष्टि की ।
२. शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए उपस्थित पुलिस ने हिन्दू जनजागृति समिति की अनुशासनप्रियता की प्रशंसा की ।
३. गुजराती समाज के श्री. अनिलभाई शास्त्री बोले, ‘‘मैंने आज तक श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित अनेक कार्यक्रम देखे; परंतु हिन्दू जनजागृति समिति की यह शोभायात्रा अत्यंत सुंदर और प्रशंसनीय है ।