ब्रिटेन के विद्यालयो में हिंदू बच्चों के खिलाफ भेदभाव- रिपोर्ट
ब्रिटेन में पिछले साल हिंदू-मुस्लिम के बीच हुई हिंसा के बाद यहां विद्यालयों में कथित रूप से भेदभाव बढ़ गया है। ब्रिटेन मूल के एक थिंक-टैंक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि विद्यालयों में हिंदू बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता है।
ब्रिटेन में हिंदू स्कूली बच्चों के खिलाफ कथित रूप से भेदभाव बढ़ रहा है। कुछ स्कूली बच्चों पर धर्म परिवर्तन के लिए कथित रूप से दबाव बनाया गया है। ब्रिटिश मूल के एक थिंक-टैंक ने दावा किया कि कुछ पर तो गोमांस भी फेंके गए। थिंक-टैंक ने ब्रिटेन के विद्यालयों में हिंदू-विरोधी नफरत फैलने के खिलाफ चेतावनी दी। आतंकवाद विरोधी थिंक-टैंक हेनरी जैक्सन सोसाइटी की रिपोर्ट ‘एंटी-हिंदू हेट इन स्कूल्स’ में इस बात का खुलासा हुआ है।
Hinduphobia’ In UK Schools
51% Parents Confirm Horror… ‘Beef Thrown At Hindu Student’
Tortured For Sporting ‘Tilak’
Global Hinduphobia Undeniable
Denial Emboldens Hindu Haters?
Watch #IndiaUpfront with @RShivshankar pic.twitter.com/MaVF9MoKxa
— TIMES NOW (@TimesNow) April 19, 2023
हेनरी जैक्सन सोसायटी की रिपोर्ट में पाया गया कि, सर्वेक्षण में शामिल 51 प्रतिशत हिंदू माता-पिता ने बताया कि, विद्यालयों में उनके बच्चों को हिंदू-विरोधी नफरत का सामना करना पड़ा है। बच्चों के प्रति धार्मिक भेदभाव के लिए कुछ ने विद्यालयों में शिकायत भी की। रिपोर्ट में ब्रिटेन के विद्यालयों में हिंदू बच्चों के साथ भेदभाव को उजागर किया गया है, जहां आधे से ज्यादा परिवार मानते हैं कि उनके बच्चों के साथ ब्रिटिश विद्यालयों में भेदभाव हो रहा है।
इंग्लैंड के विद्यालयों में १६ साल के बच्चों को धार्मिक शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाती है। स्टूडेंट इसे विकल्प के रूप में लेते हैं। रिपोर्ट के लॉन्च पर बैरोनेस संदीप वर्मा ने कहा कि इस रिपोर्ट में एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर गौर किया गया है। अगर बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं तो यह स्वीकार्य नहीं है, चाहे वे किसी भी धर्म के मानने वाले हों।
हिंदू-मुस्लिम हिंसा के बाद विद्यालयों में बढ़ी नफरत
रिपोर्ट के लेखक शार्लोट लिटिलवुड ने बताया कि पिछले साल लीसेस्टर में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद से विद्यालयों के माहौल पर गौर किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप के दौरान यहां दोनों समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी। लिटिलवुड ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विद्यालयों में बच्चों के बीच फैली नफरत असल में पिछले साल की हिंसा से जुड़े हैं।
हिंदू देवी-देवताओं का किया जा रहा अपमान
हिंदू समुदाय के बच्चों को यहां शाकाहारी कहकर परेशान करते हैं। विद्यालयों में उनके देवी-देवताओं को अपमान किया जाता है। बच्चों के बीच वो ही बातें फैली हुई है जो कथित रूप से पिछले साल की लीसेस्टर रैलियों में किए गए थे। रिपोर्ट में भारतीय राजनीति का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि भारत में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराना ठीक इजरायल में यहूदियों को और ९/११ के बाद मुसलमानों को निशाना बनाने जैसा है।