भाजपा के नेता प्रवीण नेट्टारु की हत्या के प्रकरण में बंदी बनाया गया धर्मांध चुनाव लडेगा ! April 21, 2023 Share On : (बाएंसे) प्रवीण नेट्टारू और शाफी बेल्लारे मंगलुरू (कर्नाटक) – भाजपा को पदाधिकारी प्रवीण नेट्टारू की हत्या के प्रकरण में राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र द्वारा (एन्.आइ.ए. द्वारा ) बंदी बनाया गया ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एस्.डी.पी.आई.) दल का नेता शाफी बेल्लारे ने पुत्तुरू विधानसभा मतदाता संघ से प्रत्याशी के लिए प्रार्थनापत्र प्रविष्ट किया है । कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव हो रहा है । शाफी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रार्थनापत्र प्रविष्ट किया है । प्रार्थनापत्र प्रविष्ट करते समय कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी । उसीप्रकार शाफी बेल्लारे के नाम से घोषणाबाजी भी की गई । ‘शाफी को बंदी बनाने से संतप्त लोग चुनाव द्वारा उत्तर देंगे !’ – एस्.डी.पी.आइ. के जिलाप्रमुख पत्रकारों से बोलते समय एस्.डी.पी.आइ. के जिलाप्रमुख अन्वर सादत ने कहा कि शफी बेल्लारे की आवाज दबाने हेतु सरकार ने उन पर झूठा अपराध प्रविष्ट कर उन्हें कारागृह में डाला है । भविष्य में सत्य सामने आएगा । शफी बेल्लारे के झूठे प्रकरण से लोग संतप्त हैं । अब वे मतों द्वारा सरकार को उत्तर देंगे । स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात Tags : pfiधर्मांधराष्ट्रीयRelated Newsइंदौर में मस्जिद पर लगा गजवा-ए-हिंद का पोस्टर November 4, 2024हावेरी (कर्नाटक) में हिन्दुओं के मंदिर वक्फ बोर्ड नियंत्रण में लेने को लेकर तनाव November 4, 2024छत्तीसगढ में वाहनों पर भगवा ध्वज लगाकर किया जा रहा है ईसाई धर्म का प्रचार November 4, 2024 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.