हत्या के खिलाफ कार्रवाई के बदले परिवार के सदस्यों को पीट रही है पुलिस : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कालियागंज में आदिवासी नाबालिग छात्रा की रेप कर हत्या करने के मामले में ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह परिवार के सदस्यों को पीट रही है।
परिजनों व स्थानीय सूत्रों के अनुसार उत्तर दिनाजपुर में शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने घर के पास तालाब के किनारे बच्ची का शव पड़ा देखा। आरोप है कि बच्ची घर से बाहर गई थी और फिर वापस नहीं लौटी । जावेद अख्तर और अन्य रेप जिहादियों ने दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी।
Sorry state of Law & Order situation in WB as @WBPolice is busy with making security arrangements for "Bhaipo's Nabajowar".
Unfortunately the common people; especially women are paying the price.
The perpetrators are getting emboldened due to the inaction of the State Government.— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 21, 2023
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जगह पुलिस परिवार के सदस्यों को पीट रही है
Another girl raped and murdered in Kaliaganj, Uttar Dinajpur, WB. The girl belong to Rajbongshi (SC) community. Instead of taking action against the perpetrators, police is beating and pressurising the family members. Shame!! pic.twitter.com/YNzwLUWvXP
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 21, 2023
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में एक और लड़की की बलात्कार की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। लड़की राजबंशी (एससी) समुदाय की है।। पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय परिजनों को पीट रही है और दबाव बना रही है। यह शर्मनाक है।
कालियागंज में आदिवासी छात्रा की रेप के बाद हत्या, प्रदर्शन और आगजनी; पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उन्होंने कहा कि कल रात उत्तर दिनाजपुर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। यह पहली घटना नही है। इस क्षेत्र में चार-पांच मामले इस तरह के पहले भी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री खुद एक महिला हैं। फिर भी अभी तक एक केस में सजा नही हुई है।
सुकांत मजूमदार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश पर सवाल उठा रही हैं। राज्य की कानून- व्यवस्था बहुत खराब है। तीन विधायक जेल में है और एक जाने वाला है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के एक के बाद एक विधायक जेल में जा रहे हैं। विधायक तिहाड़ जेल जा रहे हैं और जब सभी विधायक ही जेल में चले जाएंगे, तो खुद ही सरकार गिर जाएगी।
दूसरी ओर, महिलाओं के साथ दंडवत करवाने की सजा के मामले में दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग को रिपोर्ट भेजी है। हालांकि सुकांत मजूमदार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा महिला आयोग को भेजी गई रिपोर्ट पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के आरोपी तृणमूल नेता को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि एसटी आयोग से जांच कराई जाए।
स्त्रोत : टिव्ही ९ हिंदी