आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थान का दर्शन टिकट घोटाला
भक्तों का आधारकार्ड भी फर्जी
तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – तिरुमला तिरुपति देवस्थान के दर्शन टिकटों में अव्यवस्था होने की बात हाल ही में सामने आई । इसमें ‘आंध्र प्रदेश युनाइटेड टीचर्स फेडरेशन’ के अध्यक्ष एवं विधानपरिषद के विधायक शेख साबजी का नाम सामने आया है । तथा पुलिस ने उनको बंदी बनाया है । विगत कुछ समय में ऐसा प्रथम बार हुआ है कि, ‘श्रीवरि’ दर्शन टिकटों की कालेबाजारी में एक लोकप्रतिनिधि का नाम सामने आया है ।
१. देवस्थान के दक्षता विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार ६ भक्तों को दर्शन करवाने के लिए विधायक साबजी ने उनसे ५०० रुपए के स्थान पर प्रत्येक से १ लाख रुपए एकत्र किए ।
२. इसके द्वारा प्राप्त धन विधायक साबजी के वाहनचालक के बैंक खाते में जमा किए जाने का आरोप दक्षता विभाग ने लगाया है ।
Andhra Pradesh MLC Shaik Sabji 'involved' in Tirumala tickets' racket; booked https://t.co/R5UuoQ5THt
— TOI Cities (@TOICitiesNews) April 21, 2023
३. २१ अप्रैल को सवेरे जब विधायक साबजी एवं भक्त दर्शन के लिए देवस्थान में आए, तब देवस्थान अधिकारी द्वारा हुई जांच में सामने आया कि सभी ६ भक्तों के आधारकार्ड फर्जी हैं । आधारकार्ड पर भाग्यनगर (हैद्राबाद) के निवासस्थानों के पते थे । प्रत्यक्ष में सभी भक्त कर्नाटक से थे ।
४. दक्षता विभाग द्वारा दी गई जानकारी से पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट कर, विधायक साबजी को बंदी बनाया ।
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात