Menu Close

बागपत : ईद पर बागपत में सडक पर नमाज, विधायक समेत 9 पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में छपरौली रोड पर ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा करने और टेंट लगाकर ईद की मुबारकबाद देने के मामले में पुलिस ने छपरौली विधायक, शहर क़ाज़ी, बसपा के नगरपालिका बड़ौत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत आठ नामजद व अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई।

ईद उल फितर की नमाज सडको अदा किए जाने पर शासन ने रोक लगा रखी थी। इसके बावजूद नगर में ईदगाह के सामने हजारों लोगों ने ईद की नमाज सड़क पर पढ़ी। एसपी मनीष मिश्र ने फोर्स के साथ सड़क से भीड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन नमाजियों की तादाद ज्यादा होने के कारण पुलिस बल कुछ नहीं कर सका।पुलिस को पीछे हटना पड़ा और सड़क पर ही नमाज अदा की गई। इस सूचना पर डीएम राजकमल यादव और एसपी अर्पित विजयवर्गीय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बडौत कोतवाली पर तैनात एसएसआई महेंद्र चौहान ने शहर इमाम आरिफ उल हक के अलावा छपरौली विधायक डॉ अजय समेत लोकदल नेता अश्वनी तोमर, गौरव तोमर, इरफान मलिक, विश्वास चौधरी और बसपा से  नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *