Menu Close

पिछले 50 वर्षाें में अमरिका में ईसाई धर्म पर श्रद्धा रखनेवालों की संख्या 26 प्रतिशत से घटी !

४५०० चर्च हुए बंद !

वॉशिंग्टन (अमरिका) – ‘लाईफ वे’ के रिपोर्ट के अनुसार अमरिका में ईसाईयों की संख्या गति से घट रही है । वर्ष १९७० में अमरिका में ९० प्रतिशत ईसाई उनके धर्म पर श्रद्धा रखते थे । अब यह मात्रा ६४ प्रतिशत तक घट गई है । फलस्वरूप चर्च में जानेवालों की संख्या भी भारी मात्रा में अल्प हुई है । ‘दिव्य मराठी’ द्वारा यह समाचार प्रसारित किया गया ।

१. कुछ समय पूर्व ‘प्यु रिसर्च’ के अनुसार यह सत्य सामने आया कि ३० से ३९ की आयुवालोंमें से एक तिहाई अमरिकी धर्म के संदर्भ में उदासीन हैं । २० प्रतिशत युवा चर्च में जा रहे हैं; परंतु यह संख्या अत्यल्प है ।

२. ‘लाईफ वे’ के अनुसार लोगों द्वारा चर्च में जाना बंद किए जाने से अमरिका के ४५०० चर्च में ताला लग गया है । वर्ष १९९० में ३० से ३४ वर्ष आयु के ईसाईयोंमें से केवल एक व्यक्ति नास्तिक हुआ था । अब यह संख्या बढकर तिगुनी से भी अधिक हो गई है ।

स्रोत : सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *