तंजावूर (तमिलनाडु) – ‘श्री विवेकानंद पेरावई (महासंघ)’के अध्यक्ष श्री. परमानंदम् के हस्तों ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण : हलाल जिहाद ?’ इस तमिल भाषा के ग्रंथ का प्रकाशन किया गया । यहां के होटल अण्णामलाई टॉवर्स में यह प्रकाशन समारोह आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री. परमानंदम् उपस्थित थे । इस समारोह का आयोजन ‘हिन्दू इळैंगर येळूच्ची पेरवई (हिन्दू युवा जागरूकता महासंघ)’के राज्यप्रमुख श्री. पाला संतोष ने किया था । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे भी इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित थे ।
इस अवसर पर श्री. रमेश शिंदे ने ‘हलाल प्रमाणपत्र’ एवं ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ का देशांतर्गत एवं उससे राष्ट्रीय सुरक्षा को धोका एवं उस पर उपायों के विषय में, इसके साथ ही हिन्दुओं की दयनीय स्थिति विशद की । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. बालाजी कोल्ला ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया ।
इस कार्यक्रम में ‘हिन्दू इळैंगर येळूच्ची पेरवर्ई’के अनेक कार्यकर्ता हिन्दू धर्माभिमानी, राष्ट्रप्रेमी नागरिक एवं विविध संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं
१. श्री. पाला संतोष ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण : हलाल जिहाद ?’ तमिल भाषा में इस ग्रंथ को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए । उन्होंने कहा कि वे इस ग्रंथ की अनेक प्रतियां खरीदकर, उनका भारी मात्रा में प्रचार करनेवाले हैं ।
२. कार्यक्रमस्थल पर सुरक्षा के लिए ४ से ५ पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए गए थे । इसके साथ ही अपराध अन्वेषण विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे ।
‘श्री विवेकानंद पेरावई’के अध्यक्ष श्री. परमानंदम् ने श्री. रमेश शिंदे से ‘हलाल प्रमाणपत्र’विषय में किए जा रहे असामान्य कार्य की प्रशंसा की । श्री. परमानंदम् बोले, ‘‘श्री. रमेश शिंदे ने ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ ग्रंथ के माध्यम से हिन्दुओं में जागृति निर्माण की ।’’