Menu Close

अगली पीढी के अस्तित्व के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना आवश्यक – प्रशांत जुवेकर, हिन्दू जनजागृति समिति

जलगांव में प्रांतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का प्रारंभ !

दीपप्रज्वलन करते हुए सनातन के सद्गुरु नंदकुमार जाधव, उनके साथ पंडित जितेंद्र शुक्लाजी, ह.भ.प. भरत महाराज, कु. रागेश्री देशपांडे

जलगांव – जिसप्रकार हिन्दुत्व का आंदोलन सक्रिय हो रहा है, उसी अनुपात में हिन्दूविरोधी कार्रवाईयां भी बढ रही हैं । आज देश में बहुसंख्य हिन्दुओं के होते हुए भी हम धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते । पुलिस के समक्ष ‘सिर तन से जुदा’, ऐसे गाने लगाए जाते हैं । पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया की आतंकवादी गतिविधियां बढ रही हैं । ९ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो रहे हैं, यह चिंताजनक है । हिन्दूविरोधी कार्रवाईयों में निधर्मी, इस्लामिक, ईसाई मिशनरी एवं कम्युनिस्टों की अभद्र युती अग्रसर है । इसलिए अगली पीढी के अस्तित्व के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के जलगांव जिला समन्वयक श्री. प्रशांत जुवेकर ने किया । वे प्रांतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे ।

‘लाना होगा लाना होगा, हिन्दू राष्ट्र लाना होगा !’, ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम् ।’ इन जयघोषों के निनाद में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जलगांव में आयोजित किया गया एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन उत्साहपूर्ण वातावरण में प्रारंभ हुआ । २३ अप्रैल को होटल क्रेजी होम में संपन्न इस अधिवेशन में जलगांव, धुले, नंदुरबार आदि जिलों से हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यवसायियों के १४० प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

सनातन के धर्मप्रचारक सदगुरु नंदकुमार जाधव की वंदनीय, इसके साथ ही प्रज्ञा सेवा धाम नंदगाव के पंडित जितेंद्र शुक्लाजी, ह.भ.प. भरत महाराज, हिन्दू जनजागृति समिति प्रणीत रणरागिनी शाखा की कु. रागेश्री देशपांडे की प्रमुख उपस्थिति में दीपप्रज्वलन कर अधिवेशन का उद्घाटन हआ ।

इस अधिवेशन में लव जिहाद, भूमि जिहाद, गोरक्षा, धर्मपरिवर्तन, गढ-दुर्ग संरक्षण के साथ ही धर्मद्रोहियों द्वारा हिन्दू एवं हिन्दू धर्म के विरोध में किया जानेवाले अपप्रचार आदि आघातों के विषय में मार्गदर्शन किया गया । दोपहर के सत्र में हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में मेरी भूमिका क्या होगी ?’ इस विषय पर गुटचर्चा आयोजित की गई । अंतिम सत्र में विधिसंवाद एवं परिसंवाद लिया गया । समारोपीय सत्र में सनातन के धर्मप्रचारक सद्गुरु नंदकुमार जाधव ने आपातकालीन तैयारी’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. निखिल कदम ने किया ।

विशेष : अधिवेशन के समय ‘पांडव वाडा जतन एवं संवर्धन’, इसके साथ ही ‘यावल दुर्ग जतन एवं संवर्धन’ ये दो कृति समितियों की घोषणा की गई ।

श्री हनुमान चालिसा के माध्यम से गांव-गांव के हिन्दुओं को संगठित करेंगे ! – कमलेश कटारिया, हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान संस्थापक सदस्य, सिल्लोड

बोलते हुए श्री. कमलेश कटारिया

कल तक शहर के सिल्लोड के एक भाग में हिन्दू बहुसंख्यक थे; परंतु आज वहां हिन्दुओं के केवल ४ घर शेष रह गए हैं । वहां व्यावसायिक शहर में भूमि खरीद नहीं सकता अथवा बेच नहीं सकता । कोई हिन्दू अपना घर नहीं बना सकता । कारण नगरपरिषद में अनुमति के लिए अनेक बार बिनाकारण चक्कर लगाने पडते हैं । पक्षहित के स्थान पर धर्मांधों ने धर्महित संजोकर जिहादी प्रभाव निर्माण किया है । इसलिए हम ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ गांव-गांव में चला रहे हैं । प्रत्येक शनिवार श्री हनुमान चालिसा आयोजित कर रहे हैं । यह अभियान अब १०० से भी अधिक गावों में पहुंच गया है । इस द्वारा ८ सहस्र हिन्दू संगठित हो गए हैं । अब इस अभियान को व्यापक कर शेष हिन्दुओं को संगठित करेंगे, ऐसा प्रतिपादन श्री. कटारिया ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २३ अप्रैल को जलगांव में आयोजित किए गए एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के अवसर पर बोल रहे थे ।

हिन्दुओ, हिन्दू राष्ट्र का सवेरा देखने के लिए साधना कर धर्माचरणी बनें ! – सद्गुरु नंदकुमार जाधव, धर्मप्रचारक, सनातन संस्था

‘आनेवाला काल यह महाभयंकर आपातकाल अर्थात संकटकाल है’, ऐसा अनेक संत, भविष्यवेत्ताओं ने कहा है । फ्रांस के भविष्यवेत्ता नॉस्ट्रॅडॅमस, प.पू. गगनगिरी महाराज, देव हालसिद्धनाथ द्वारा बताई गई भविष्यवाणी सत्य हुई हैं । वर्ष २०१८ की भविष्यवाणी में उन्होंने कोरोनासमान महामारी के विषय में कहा था । वे तथावत सत्य हुआ । तीसरे महायुद्ध के विषय में भी उन्होंने बताया है कि तीसरा महायुद्ध इतना महाभयंकर विनाशकारी होगा कि पहले के दो महायुद्ध खिलौने समान प्रतीत होंगे वर्तमान में भी विश्व की परिस्थिति को देखते हुए तीसरे महायुद्ध की चिंगारी कभी भी भडक सकती है । भूकंप, उष्णता की लहर, जलप्रलय, टिड्डों का आक्रमण, तूफान जैसी प्राकृतिक संकटों की श्रृंखला शुरू ही है । यह सब कालचक्र का परिणाम है । कालमहिमानुसार वर्ष २०२५ में हिन्दू राष्ट्र आनेवाला ही है । हिन्दू राष्ट्र्र का सवेरा देखने के लिए साधना कर धर्माचरणी बनें ।

आज महिलाओं को धर्मशिक्षा लेकर धर्माचरणी होना आवश्यक है ! – कु. रागेश्री देशपांडे, रणरागिनी शाखा

संपूर्ण भारत में हिन्दू राष्ट्र का जयघोष हो रहा है । भारत हिन्दू राष्ट्र होगा; इसलिए पडोसी राष्ट्र चिंतित हैं । नेपाल में हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए मोर्चें निकाले जा रहे हैं । देहली जैसे स्थानों पर धर्मसम्मेलन हो रहा है । इस हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में समाज की महिलाओं का योगदान आवश्यक है । जिसप्रकार जीजामाता ने छत्रपति शिवाजी महाराजजी को हिन्दवी स्वराज्य का स्वप्न दिखाया और उसे साकार करवाया, उसीप्रकार आज महिलाओं को धर्मशिक्षा लेकर धर्माचरणी होना आवश्यक है ।

हिन्दुओं सजग रहकर दरगाहमुक्त कान्हादेश निर्माण करना आवश्यक है ! – स्वामी ब्रह्मानंद राहुल चौधरी, गिरणारी दत्तपीठ, भुसावल, जलगांव

मुगल काल से ही लैंड जिहाद शुरू है । देश के अनेक स्थानों पर नाथ संप्रदाय की समाधियां हैं । इन समाधियों पर से भगवे वस्त्र हटाकर, हरी चादर चढा दी गई । अजमेर की दरगाह अर्थात मच्छिंद्रनाथ की और गैबनशहा दरगाह अर्थात गहिनीनाथ की समाधि हैं । इन्हें ही मजार का रूप दे दिया गया है । चालीसगांव (जिला जलगांव) में पहले केवल मुसा काद्री दरगाह थी । अब वहां बडी मस्जिद बना दी गई है । यह नाथों की समाधि पर किया गया अतिक्रमण है । हिन्दुओं को सजग रहकर दरगाहमुक्त कान्हादेश बनाना आवश्यक है ।

अंत में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने अपना मनोगत व्यक्त किया । ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए संगठितरूप से लढेंगे’, ऐसा निर्धार इस अधिवेशन में किया गया । अधिवेशन का समापन संपूर्ण ‘वन्दे मातरम्’के गायन से हुआ ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *