चेन्नई (तमिलनाडु) – यहां गुरुचंद्र मलिगई के ‘एम्.के.बी.’ नगर में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित किए गए ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण : हलाल जिहाद ?’, इस तमिल भाषा के ग्रंथ का हाल ही में प्रकाशन किया गया । इस अवसर पर कलिगंबल मंदिर के श्री. सिवाश्री एवं श्री. कालिदास सिवाचरियर, भाजपा के असंगठित युवा गुट के नेता श्री. जी. राधाकृष्णन्, ‘भारतीय हिन्दू मुन्नानी’ (हिन्दू गठबंधन)के संस्थापक श्री. आर्.डी. प्रभु, अखिल भारत हिन्दू महासभा के श्री. रविचंद्रन्, अधिवक्ता मणीवेल, अधिवक्तर मुथरासू एवं समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन् की वंदनीय उपस्थिति थी ।
इस अवसर पर श्री. शिंदे ने ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी ।
हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा किया मार्गदर्शन
१. इस अवसर पर कलिगंबल मंदिर के श्री. कालिदास सिवाचरियर ने आवाहन किया कि ‘हिन्दू यह विषय गंभीरता से लें ।’
२. श्री. प्रभु ने कहा, ‘हलालविषय का संकट ध्यान में रख उसे रोकने के लिए प्रत्यक्ष कृति करने की आवश्यकता है ।’
३. अधिवक्ता मणीवेल एवं अधिवक्ता मुथरासू ने कहा, ‘हलाल अर्थव्यवस्था पर लगाम लगाने के कार्य में हमारा समर्थन रहेगा ।’
क्षणिकाएं
१. ‘पीगुरूज्’ वृत्तवाहिनी के श्री. जयकृष्णनजी ने श्री. रमेश शिंदे की अंग्रेजी में भेंटवार्ता (इंटरव्यू) ली ।
२. श्री. सिवाचरियर ने कहा ‘हलाल जिहाद’के ग्रंथ खरीद कर, उनका हिन्दुओं में वितरित करेंगे ।
३. ‘चाणक्य वाहिनी’के श्री. रंगराज पांडे ने श्री. रमेश शिंदे से मिलकर ‘हलाल’विषय में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने श्री. शिंदे को संत थिरुवल्लुवर की प्रतिमा भेटस्वरूप दी ।