- लैंड जिहाद के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की चेतावनी
- भारतीय वायु सेना के बेेस को खतरा
- वन विभाग द्वारा क्षमा न किए जाने जैसी अनदेखी
- प्रशासन की ओर से रमजान का कारण बताकर कार्यवाही में टालमटोल !
ठाणे – पर्यटकों की भीड वाले स्थान पर मामा-भांजे दरगाह के पडोस में बडी मात्रा में अतिक्रमण हुआ है । इस कारण कुछ ही दूरी पर कानेरी हिल स्थित भारतीय वायुसेना के बेस को खतरा निर्माण हुआ है । अनाधिकृत धर्मस्थलों की अपेक्षा देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है । इस कारण प्रशासन को अतिक्रमण तत्काल हटाना चाहिए, अन्यथा दरगाह के समीप शिव मंदिर का निर्माण करेंगे, ऐसी चेतावनी महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के राज्य मुख्य सचिव संदीप पाचंगे ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक और वन संरक्षक को लिखित निवेदन द्वारा दी ।
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (येऊर) येथील मामा-भांजे दर्ग्या शेजारी अनधिकृत बांधकाम…
भारतीय वायु सेना (एअर फोर्स) देखील सुरक्षेच्या कारणास्तव दर्ग्या शेजारील बांधकामा विरोधात….
अतिक्रमण न हटवल्यास मनसे तर्फे बाजूला बांधणार शंकर मंदीर?@DGPMaharashtra @IAF_MCC @TMCaTweetAway pic.twitter.com/uedKNtb8Xz— sandeep pachange (@PachangeSandeep) May 2, 2023
निवेदन में कहा है कि,
१. मामा-भांजे दरगाह के समीप बडी मात्रा में अवैध निर्माण काम किए गए हैं, ऐसी अनेक शिकायतें स्थानीय जनता नें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से की हैं ।
२. एयर फोर्स स्टेशन के १०० मीटर परिसर में पेड लगाने की मनाई होते हुए भी बिना किसी रूकावट के ऐसे अनाधिकृत निर्माण काम चालू हैं । इस कारण भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने पत्र द्वारा वन विभाग और जिला प्रशासन को यहां के अवैध निर्माण काम त्वरित हटाने की मांग प्रशासन से की; लेकिन प्रशासन ने रमजान का कारण बताते हुए कार्यवाही करने में टालमटोल की । (अतिक्रमणकारियों के सामने घुटने टेकने वाला प्रशासन ! – संपादक) इसके परिणाम स्वरूप अंत में मनसे ने सीधे वन विभाग को निवेदन देकर अनाधिकृत दरगाह के निर्माण को तुरंत हटाने की मांग करते हुए उपर्युक्त चेतावनी दी है ।
स्रोत : सनातन प्रभात