जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच सैनिक हुतात्मा हो चुके हैं। सेना ने शुक्रवार (5 मई) को कहा कि राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया। इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे। घटनास्थल पर सेना का हेलीकॉप्टर भी उड़ते हुए देखा गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह मौके पर मौजूद हैं।
⛔ #RajouriEncounterUpdate | 5 Indian Army jawans attain sadgati
?This happened because of a bomb blast during a counter terror op
?Attack claimed by JeM's front PAFF in a press release pic.twitter.com/mlS1eRsnnN
— Kreately.in (@KreatelyMedia) May 5, 2023
सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चला रहे हैं। बयान में कहा गया कि राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड
इसमें कहा गया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेरा। चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है। आतंकवादियों ने इसके जवाब में विस्फोट कर दिया। सेना की टीम में शामिल दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए। घायलों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया।
Op Trinetra
Progress UpdateIn the ongoing operation three soldiers who were injured earlier have unfortunately succumbed to their injuries
Operations are still in progress
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) May 5, 2023
कई आतंकियों के हताहत होने की आशंका
घायल अधिकारी मेजर रैंक के हैं। घायलों में से तीन जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है। शुरुआती खबरों के अनुसार आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। बयान में कहा गया कि आतंकवादी समूह में भी हताहत होने की संभावना है और ऑपरेशन जारी है। इस बीच पीएएफएफ ने पुंछ हमले की जिम्मेदारी ली है।
स्रोत : एबीपी