अब उत्तर प्रर्देश में भी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही थी। इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया है कि ‘द केरला स्टोरी’ को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा। अब उत्तराखंड सरकार भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में इसपर फैसला लेंगे।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
6 मई
सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में टॅक्स फ्री हुई ‘द केरल स्टोरी’
भोपाल (मध्य प्रदेश): फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है।
उन्होंने ट्वीट किया, “‘द केरला स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने आतंकवाद के भयावह सच को उजागर किया है। फिल्म को मध्य प्रदेश में कर मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।”
Big News – Madhya Pradesh CM Shivraj Chouhan declares that ‘The Kerala Story’ tax-free in his state.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) May 6, 2023
‘द केरला स्टोरी’ दक्षिणी राज्य में अनुभव की गई सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जाती है, जिसमें कई महिलाओं को लव जिहाद के माध्यम से इराक और सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए बरगलाया गया था।
निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि फिल्म का उद्देश्य किसी विशेष धर्म को खराब रोशनी में दिखाना नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को केरल की परेशान करने वाली सच्चाई के बारे में जागरूक करना है जहां महिलाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए बरगलाया जा रहा है।
स्रोत : खबर सत्ता