हिंदू किशोरी का मुस्लिम राशिद अपहरण कर ले गया। आरोप है कि आरोपित युवती पर धर्मांतरण कर जबरन निकाह का दबाव बना रहा है। युवती की मां ने आरोपित के पिता व मां से शिकायत की तो उसे धमकाया गया जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।
आरोपित युवक राशिद, उसके पिता मकसूद हुसैन व उसकी मां के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी लिख ली है। दो संप्रदायों का मामला होने के चलते कोतवाली पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।युवती की मां के मुताबिक, आरोपित राशिद का उनके घर आना-जाना था। फोन पर वह बेटी से बात भी करता था।
राशिद के साथ उसके पिता मकसूद व उसकी मां बेटी पर धर्मांतरण कर जबरन निकाह का दबाव बना रहीं थीं। 28 अप्रैल को बेटी दिन में करीब साढ़े 11 बजे बाजार से सामान खरीदने के लिए निकली थी। फिर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तब राशिद पर शक हुआ। उसके घर पहुंची तो वह भी गायब था। उसके पिता व मां से शिकायत की तो दोनों ने कहा कि खुद अपनी लड़की की सुरक्षा नहीं कर पाती।
हमारे बेटे पर इल्जाम लगाती है। फिर धमकाकर भाग दिया। आरोप लगाया कि आरोपित के मुस्लिम होने के चलते उन्होंने बेटी की शादी से इन्कार कर दिया था जिसके बाद आरोपितों ने यह घटना की। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्रोत : जागरण