फिल्म को हो रहे विरोध के कारण सिनेमा हॉल के मालिक पीछे हटे !
कोची (केरल) – ‘द केरल स्टोरी’ ५ मई को पूरे देश में प्रदर्शित होने के उपरांत उसे भारी मात्रा में प्रतिसाद मिल रहा है; परंतु केरल के कोची में सिनेमा हॉल के अनेक मालिकों ने यह फिल्म प्रदर्शित न करने का निर्णय लिया है । केरल में फिल्म को हो रहे विरोध के कारण कुछ सिनेमा हॉल में फिल्म के शो रद्द कर दिए गए हैं । शहर में ५० स्थानों पर फिल्म दिखाई जानेवाली थी; परंतु प्रत्यक्ष में केवल १७ स्थानों पर ही फिल्म प्रदर्शित की गई है ।
'The Kerala Story': Two theatres cancel show in Kochi, only one to screen the film #keralastory https://t.co/dMct9uPlcn
— Mathrubhumi English (@mathrubhumieng) May 5, 2023
शहर के ‘लुलू’ मॉल (विशाल व्यापारी संकुल) स्थित पीवीआर, ओबेरॉन मॉल एवं सेंटर स्क्वेयर मॉल के ‘सिनेपोलिस’ नामक सिनेमा हॉल के मालिकों ने फिल्म का प्रदर्शन रद्द किया है । इसका कोई कारण उन्होंने नहीं दिया । अचानक शो रद्द किए जाने से दर्शकों में आक्रोश है ।
स्रोत : सनातन प्रभात