राजस्थान में एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को देखने की अपील करने पर कुछ धर्मांध लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की सकारात्मक समीक्षा की थी।
Alert for Hindus?
Rajasthan JodhpurMuslims thrashed a Dalit boy for posting whatsapp status of "The Kerala Story"
Where did Dalit well-wishers die today…?Hey ! Congress's Gehlot government, will action be taken against those Muslims now…?
— Oxomiya Jiyori ?? (@SouleFacts) May 8, 2023
पुलिस के अनुसार, पीड़ित विश्व हिंदू परिषद का सदस्य है। उसने मंदिर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने अपनी व्हाट्सएप स्टोरी पर युवतियों से फिल्म देखने का आग्रह कर रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डेरावर सिंह ने कहा, “पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात घर लौट रहा था, जब उसे तीन लोगों ने रोका, जिन्होंने पीड़ित पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर फिल्म की प्रशंसा करके उनके समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।” आगे की जांच चल रही है।
स्रोत : न्यूज 24