पाकिस्तान के संघार जिले के शाहदादपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर मुसलमान युवकों ने हिंदू का सिर काट दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार अमलख भील ने अपनी बेटी रेशमा से छेड़छाड़ का विरोध किया था। इससे नाराज युवकों ने उसका सिर कलम कर दिया।
पाकिस्तान अनटोल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि अमलख भील ने हिंदू संगठन पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद (पीडीआई) में अपने किसी परिचित की मदद से उन युवकों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी।
Another Hindu Bheel b€headed in Pakistan for being Hindu.
Meanwhile some people in India are running a movement that says Aadiwasi/ STs/ Bheel are not Hindus. pic.twitter.com/2vOVWIbZ2R
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) May 11, 2023
पाकिस्तान के संघार जिले के शाहदादपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर मुसलमान युवकों ने हिंदू का सिर काट दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार अमलख भील ने अपनी बेटी रेशमा से छेड़छाड़ का विरोध किया था। इससे नाराज युवकों ने उसका सिर कलम कर दिया।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने वाले भारत स्थित हैंडल पाकिस्तान अनटोल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि अमलख भील ने हिंदू संगठन पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद (पीडीआई) में अपने किसी परिचित की मदद से उन युवकों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। पीडीआई पाकिस्तान, खासकर सिंध और पंजाब में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण का विरोध करता है। मंगलवार को अमलख की बेटी से मुस्लिम युवकों ने छेड़छाड़ की तो उसने आपत्ति जताई। इससे नाराज युवकों ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज, कोई गिरफ्तारी
घटना मंगलवार को हुई जब अमलख ने बेटी के साथ की गई मुस्लिम युवकों द्वारा छेड़छाड़ के खिलाफ आपत्ति जताई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की बेटी आरोपी युवकों की शिनाख्त नहीं कर पाई।
डॉक्टर हुए टारगेट किलिंग का शिकार
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के एक हिंदू डॉक्टर डॉ. बीरबल गेनानी अपने क्लिनिक से घर लौटते समय कराची में लयारी के पास टारगेट किलिंग का शिकार हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन (केएमसी) के पूर्व स्वास्थ्य और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीरबल जेनानी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। डॉ. बीरबल जेनानी और उनकी सहायक महिला डॉक्टर रामस्वामी की कार को निशाना बनाया गया। डॉक्टर जिनानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी सहायक महिला डॉक्टर गोली लगने से घायल हो गईं। सिंध के गवर्नर कामरान खान टेसोरी ने कराची पुलिस के अतिरिक्त महानिरीक्षक से घटना के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी। उन्होंने नेत्र रोग विशेषज्ञ की हत्या पर दुख जताया था।
स्रोत : अमर उजाला