Menu Close

जैसलमेर : फिर बेघर हुए पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदू, कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद घरों पर चला बुलडोजर

हिन्दुओं में आक्रोश

पाकिस्तान में अत्याचारों व प्रताड़ना से परेशान होकर भारत आ रहे, हिंदू पाक विस्थापितों के आवास पर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में बुलडोजर चलाया गया। यह मामला अभी शांत ही नहीं हुआ है। उसके बाद अब जैसलमेर में भी जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद यूआईटी सहायक अभियंता की अगुवाई में कच्चे-पक्के आवास पर बुलडोजर चलाया गया है।

जैसलमेर के नगर विकास न्यास ने अमरसागर पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को हुई। इस कार्रवाई में जेसीबी, ट्रैक्टर व पुलिस का बड़ा दल मौजूद रहा। अमर सागर पंचायत की कई बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के दौरान लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी में उनकी एक भी नहीं चली।

जैसलमेर यूआईटी ने कच्चे-पक्के सभी अतिक्रमण को तोड़़ा। गौरतलब है कि अमरसागर सरपंच ने जिला कलेक्टर और यूआईटी को कई बार शिकायत की थी कि उनकी जमीन पर लोग आकर अतिक्रमण कर रहे हैं। बेशकीमती जमीन खराब हो रही है।

इस शिकायत पर मंगलवार को यूआईटी की टीम पुलिस के भारी जाप्ते के साथ पहुंची। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया हैं। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान लोगों ने विरोध भी किया। इस विरोध का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कई महिलाएं व बच्चे जमीन पर दिख रही है।

अमर सागर ग्राम पंचायत में हुई कार्रवाई

जैसलमेर शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर अमर सागर ग्राम पंचायत है। इस गांव की जनसंख्या भूमि कम है। खाली पड़ी जमीन पर पिछले दिनों से अवैध खनन चल रहा था इसके साथ ही अतिक्रमण के कारण जमीन पर कब्जे करने शुरू कर दिए। अमर सागर के पास किए जा रहे।

अतिक्रमण में सबसे ज्यादा अतिक्रमण पाकिस्तान से आए भील जाति के हिंदू विस्थापितों के हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम पाकिस्तान में अत्याचारों व शोषण से बचने के लिए हमें अपने देश आए थे। अब हमें यहां पर भी चैन से नहीं रहने देंगे तो हम कहां जाएंगे।

यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि अमर सागर पंचायत समिति के सरपंच के द्वारा की गई शिकायत के बाद सरकारी जमीन से अतिक्रमण किए गए। उसके बाद फिर ने कब्जे करते हैं इसलिए अतिक्रमण को मंगलवार को हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद लोगों में आक्रोश है।

स्रोत : एबीपी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *