माणा में एक साधु की ओर से बदरीनाथ धाम को लेकर की गई धार्मिक टिप्पणी पर बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी आईटी एक्ट में कार्रवाई की जा सकती है। कहा जा रहा है कि साधु का नाम शांतनू विश्वास है ।
#बद्रीनाथ में #ढोंगी_बाबा का वीडियो हुआ वायरल! वीडियो को देखने के बाद आप भी चौंक जायेंगे! पाखंडी बाबा बोल रहा है कि यहां नमाज पढ़ी जाती थी। pic.twitter.com/spktbnSviE
— पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ (@shripushpendra1) May 17, 2023
बदरीनाथ कोतवाली के एसएसआई एलपी बिजल्वाण ने बताया कि साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी खोज की जा रही है। सोशल मीडिया पर मामले को प्रसारित करने से यूट्यबर ने लोगों में धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है। लिहाजा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी आईटी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
स्रोत : अमर उजाला