Menu Close

बडौत : धर्मांध युवकों ने मामुली विवाद को लेकर काॅलेज में हिन्दू छात्रों को दाैडा-दौडाकर पीटा

बड़ौत – दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक काॅलेज के दो छात्रों को मामूली कहासुनी के बाद आठ से दस धर्मांध युवकों ने बड़का रोड पर शुक्रवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग निकले। घायलों को कोतवाली से सीएचसी भर्ती कराया गया। उधर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घायल छात्रों मेंं हिमांशु धामा पुत्र मुनेश धामा निवासी पावला और उसका दोस्त अनुज पुत्र कर्मवीर निवासी खेकड़ा शामिल है। दोनों छात्र दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल ट्रेड के छात्र है। शुक्रवार को दोनों स्कूटी द्वारा कॉलेज से नगर के मुख्य बाजार में पहुंचे और वहां से किताबें ली। बड़का रोड पर खड़े कुछ धर्मांध युवकों से रास्ते से हटने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर युवकों ने फोन कर अन्य युवकों को लाठी-डंडे ओर धारदार हथियार लेकर बुला लिया और उन पर हमला बोल दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग निकले। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। बाद में पुलिसकर्मी घायलों को कोतवाली लेकर आई, जहां से उन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया। उधर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काफी संख्या में छात्र कोतवाली पहुुंचे और हंगामा करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। उधर सीओ सविरत्न गौतम का कहना है कि तहरीर मिली है, पुलिस कर्मियों को भेजकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *