Menu Close

डिस्टीब्यूटर्स को बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ न दिखाने के लिए मिल रही धमकियां

निदेशक सुदीप्तो सेन का दावा

‘द केरला स्टोरी’ के निदेशक सुदीप्तो सेन ने आरोप लगाया है कि, फिल्म के डिस्टीब्यूटर्स के पास फोन आ रहे हैं और उन्हें फिल्म प्रदर्शित नहीं करने को कहा जा रहा है। ‘द केरला स्टोरी’ के निदेशक सुदीप्तो सेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि,’हम पश्चिम बंगाल में अपने डिस्टीब्यूटर्स के संपर्क में हैं। वे मुंबई में हमारे प्रोड्यूसर्स और डिस्टीब्यूटर्स को फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे फिल्म दिखाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास फिल्म को न दिखाने के लिए कॉल आ रहे हैं। निदेशक सुदीप्तो सेन एक कार्यक्रम में कहा, मुझे नहीं पता कि ये लोग कौन हैं।

निदेशक सुदीप्तो सेन का यह बयान स‍र्वोच्च न्यायालय के उस आदेश के बाद आया जिसमें राज्य में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया गया। स‍र्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में ‘द केरला फिल्म’ को प्रदर्शित करने का रास्ता साफ हो गया।

स‍र्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली शीर्ष न्यायालय की पीठ ने कहा, “खराब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती हैं। इसके अलावा, न्यायालय ने कहा कि राज्य कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाध्य है, क्योंकि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है।

बंगाल की ममता सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर लगाई थी रोक

बता दें कि बीते 8 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने के बाद कहा था कि राज्य सरकार ने यह फैसला नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है।

स्रोत: tv9hindi

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *