अस्वच्छ एसटी स्थानकों के विषय में ‘सुराज्य अभियान’की राज्य सरकार ने ली दखल !
‘सुराज्य अभियान’की ओर से गत महीने में जलगांव, कोल्हापुर, अमरावती, सोलापुर, पुणे, रायगढ, पेण, अलिबाग, के साथ ही नागपुर के बसस्थानकों की दयनीय अवस्था एवं अस्वच्छता दूर करने के लिए अभियान चलाया गया था । इसके अंतर्गत बसस्थानकों की दयनीय अवस्था एवं अस्वच्छता की छायाचित्रों सहित जानकारी, निवेदन के माध्यम से एस्.टी. महामंडल के विभागीय नियंत्रक, महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक, इसके साथ ही परिवहन तथा मुख्यमंत्री को दी गई थी । इस संदर्भ में प्रशासन के साथ बैठकें भी हुईं । ‘सोशल मीडिया’द्वारा जनजागृति भी की गई । इस पृष्ठभूमि पर महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के महाराष्ट्र दिन के शुभमुहूर्तपर 580 बसस्थानकों की वर्षभर स्वच्छता करने के लिए ‘स्वच्छ सुंदर बसस्थानक अभियान’ हाथ में लिया है । गत महीने भर हमने चलाया ‘सुराज्य अभियान’ सार्थक हुआ, ऐसी भावना ‘सुराज्य अभियान’ समन्वयक श्री. अभिषेक मुरूकटे ने व्यक्त की । इसके साथ ही ‘सुराज्य अभियान’की ओर से राज्य सरकार एवं महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के इस निर्णय का स्वागत किया गया ।
#SuccessStory of @SurajyaCampaign
Finally Statewide Cleaning Drive starts !#Maharashtraday @msrtcofficial ST stations to glitter !
Under @CMOMaharashtra MSRTC sets in special clean bus station campaign in #Maharashtra @mataonline @TOIMumbai @Mumbaikhabar9 @mybmc @MMVD_RTO pic.twitter.com/otBU4VPFem— Surajya Abhiyan (@SurajyaCampaign) April 30, 2023
यह उपक्रम केवल पुरस्कार मिलेगा, इसलिए स्वच्छता अभियान तक ही मर्यादित न रहते हुए हम सभी का यह सामाजिक कर्तव्य है, इस भूमिका से सदैव ही एस्.टी. बसस्थानक स्वच्छ रहेगा, इसलिए हमें प्रयत्न करना आवश्यक है, ऐसा श्री. मुरुकटे ने अपने प्रसिद्धीपत्रक में कहा है । एस्.टी. महामंडल द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के वर्षनिमित्त ‘बसस्थानक स्वच्छता मुहिम’ घोषित की थी; परंतु 4 महीने बीतने के पश्चात भी सभी जिलों के मुख्य बसस्थानकों सहित सभी बसस्थानकों की स्थिति कम-अधिक मात्रा में विदारक दिखाई दी ।
इसमें प्रमुखरूप से बसस्थानकों के परिसर में कचरे का साम्राज्य, प्रसाधनगृह की दयनीय अवस्था, पोस्टर्स के कारण विद्रूप हुई भीत, टूटी एवं अस्वच्छ बैठने की बेंच, बंद पडे पीने के पानी के नल, मकडी के जालों से भरी छत, परिसर के गढ्ढे, बंद उपहारगृह, प्रसाधनगृह का गंदा पानी रास्ते पर छोडना आदि बातें पाईं गईं । बसस्थानकों की इस दयनीय स्थिति के विषय में ‘सुराज्य अभियान’के अंतर्गत प्रत्येक बसस्थानक की विभागीय नियंत्रकों को जानकारी दी गई । इसमें अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छ बसस्थानक’ की संकल्पना प्रत्यक्ष में आए, इसके साथ ही बसस्थानकों पर कम से कम प्राथमिक सुविधाएं तो उपलब्ध की जाएं, ऐसी हमारी मांग है । ‘स्वच्छ सुंदर बसस्थानक अभियान’ यह वास्तव में अच्छी शुरुआत है । इस अभियान के लिए राज्य सरकार को हमारी शुभकामनाएं ! इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक जागरूक संगठन के रूप में हम निश्चितरूप से राज्य सरकार की सहायता करेंगे, ऐसा भी ‘सुराज्य अभियान’ समन्वयक श्री. मुरुकटे ने कहा है ।