Menu Close

तिरुप्पुर (तमिलनाडु) – प्राचीन अविनाशी लिंगेश्वर मंदिर में 63 मूतियों की अज्ञातों द्वारा तोडफोड

तमिलनाडु के तिरुप्पुर से बड़ी खबर सामने आई है। तिरुप्पुर में एक प्राचीन मंदिर में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई है। अराजक तत्वों ने मंदिर के 63 मूर्ति के साथ तोड़ फोड़ की है। बताया जा रहा है कि ये मूर्तियां नयनार की हैं। घटना के सामने आने के बाद, विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

नयनमार की मूर्तियां तोड़ी गईं

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में नयनार की मूर्तियां तोड़ने का मामला सामने आया है। पूरी घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस ने घटना को लेकर कहा, ‘यह पूरा मामला चोरी का है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।’

इन मूर्तियों के तोड़े जाने की खबर सामने आने बाद भाजपा राज्य की DMK सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार मामले की जांच में हीलाहवाली और देरी कर रही है। वहीं AIADMK के प्रवक्ता कोवाई साथियान ने कहा कि पूरे मामले को लेकर DMK सरकार डैमेज कंट्रोल मोड में है। वो जांच में देरी कर रहे हैं।

स्त्रोत: republicworld

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *