Menu Close

मेरठ पालिका के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथग्रहण समारोह के समय ‘वन्दे मारतम्’ को मुसलमान सदस्यों का विरोध

एम्.आइ.एम्. एवं भाजपा के सदस्यों में मारपीट  !

मेरठ (उत्तरप्रदेश) – यहां की पालिका एवं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथग्रहण के समय ‘वन्दे मातरम्’ गाने और उस समय खडे रहने के लिए एम्.आइ.एम्. के सदस्यों ने विरोध किया । इस अवसर पर भाजपा के सदस्यों द्वारा उनका विरोध करने पर दोनों में मारपीट हुई । तदुपरांत पुलिस ने हस्तक्षेप कर सभी को सभागृह से बाहर निकाल दिया । यहां के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस सभागृह में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

शपथग्रहण के अवसर पर आयुक्त जे. सेल्वा कुमारी,  महापौर और नगरसेवकों शपथ दिलवानेवाली थीं । उस समय एम्.आइ.एम्.के सदस्यों ने कहा,‘हम भारत जिंदाबाद बोलेंगे; परंतु वन्दे मातरम् नहीं बोलेंगे । यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं, पालिका का कार्यक्रम है ।’ तत्पश्चात वाद-विवाद आरंभ हो गया ।

स्रोत : सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *