सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री सोरेन का पुतला दहन किया
गिरिडीह (झारखंड) : अनुराधा गैंगरैप और हत्याकांड मामले में गिरिडीह में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्योंकि हत्याकांड के चार दिनों बाद भी दो अन्य आरोपी फारुक और आसिफ अब भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है। तो दूसरी तरफ पीड़िता के बिरनी थाना स्थित थोरिया गांव में तनाव अब भी बना हुआ है। मृतका के पिता मिथिलेश सिंह और परिजनों समेत ग्रामीण व हिंदु संगठन मामले को लव जिहाद की घटना बताते हुए विरोध किया। इसी क्रम में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला। और शहर के टावर चौक में सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान छात्र संगठनों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया और कहा कि पूरा झारखंड लव जिहाद के शिकंजे में फंस चुका है।
झारखंड के गिरिडीह जिला के बैदापहरी गांव में एक हिंदू नाबालिग छात्रा के साथ मोहम्मद कैफ अंसारी और मोहम्मद आशिक अंसारी ने गैंगरेप किया और कुआं में डाल दिया। छात्रा की मौत हो गई।उसके विरोध में आज लोगों ने मार्च निकाला।@JharkhandPolice की असंतोषजनक कारवाई से लोगों में भारी नाराज़गी… pic.twitter.com/ueJ4wnDD6V
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 31, 2023
इधर अनुराधा हत्याकांड मामले की गंभीरता को देखते हुए बिरनी इलाके के एसडीपीओ नौशाद आलम ने जांच तेज कर दिया है। एसडीपीओ नौशाद आलम ने जांच के क्रम में कई अनुराधा हत्याकांड को लेकर तथ्यों को देखा। हालांकि चार दिनों बाद भी अनुराधा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल पाया है। जिसे स्पस्ट हो सके कि अनुराधा की मौत कैसे हुई, वैसे अनुराधा के साथ दुष्कर्म सिर्फ मुख्य आरोपी मो. कैफ द्वारा किए जाने की बात सामने आई है। जबकि पुलिस जांच में अनुराधा की हत्या में कैफ का सहयोग देने का आरोप फारुक और आसिफ पर लगा है। लेकिन मुख्य आरोपी मो. कैफ से पूछताछ में पुलिस दावे कर रही है कि मामला लव जिहाद से नहीं हो, अफेयर से जुड़ा हुआ है।
क्योंकि मृतका छात्रा की सहेली रुखसाना भी अनुराधा के थोरिया गांव की रहने वाली है। पुलिस का दावा यह भी है कि रुखसाना मो. कैफ समेत तीनों में से किसी आरोपी को नहीं जानती। लिहाजा, रुखसाना को सिर्फ यह जानकारी थी कि उसकी दोस्ती उन्हीं लोगों के स्कूल में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र कैफ से थी। क्योंकि रुखसाना और अनुराधा जहां 10वीं की छात्रा है। तो वहीं कैफ 9वीं का छात्र बताया जा रहा है। जेल भेजे गए आरोपी कैफ से पूछताछ और अफेयर में हुए अनुराधा की हत्या को लेकर पुलिस ने थोरिया गांव स्थित कुर्बान अंसारी के कुंए में क्राइम सीन तक को रिक्रिएट किया था। जिस कुंए से अनुराधा को एक मुस्लिम पारा शिक्षक द्वारा जीवित निकालने का दावा किया जा रहा है। कुंए से जीवित निकालने के बाद लड़की के परिजन उसे इलाज के लिए बाईक पर बिठाकर लेकर गए। इस दौरान सहारा देने के लिए रुखसाना को भी बाईक में बिठाया गया। वहीं कुछ देर में ही इलाके में चर्चा फैला कि अनुराधा की मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए ही अब पुलिस उस स्कूल के कई और छात्रों से पूछताछ में जानकारी जुटाने की तैयारी में है।
स्रोत: newswing