-
परिवाद के उपरांत भी विश्वविद्यालय के प्रबंधकों द्वारा अनदेखी !
-
पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया !
इस प्रकरण में केवल वासनांध प्राध्यापक ही नहीं, अपितु उनके समर्थक एवं विश्वविद्यालय प्रबंधकों पर भी कडी कर्रवाई होना आवश्यक ! -संपादक
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के (ए.एम.यू. के) प्राध्यापक अफीफुल्लाह खान के विरुद्ध यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया गया है । इस प्रकरण में पुलिस द्वारा अपराध प्रविष्ट किया गया है । आरोप लगानेवाली संबंधित छात्रा विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. (विद्यावाचस्पति) कर रही है । उसका शोधप्रबंध (थिसिस) जमा करने के समय आरोपी प्राध्यापक द्वारा उससे अश्लील मांग की गई थी । पीडिता ने इसके विरुद्ध २ मई को विश्वविद्यालय के प्रबंधकों से परिवाद किया था । परंतु इसकी ओर अनदेखी की गई । अंत में २७ मई को पुलिस में परिवाद प्रविष्ट करने के उपरांत इस प्रकरण में प्राध्यापक के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया ।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर छात्रा से छेड़खानी का लगा आरोप
◆ प्रोफेसर अफीफुल्लाह ख़ान पर दर्ज़ हुई FIR #AMU | Aligarh Muslim University | AMU | #Crime pic.twitter.com/GJbygOGQlE
— News24 (@news24tvchannel) May 29, 2023
पीडिता ने कहा, ‘वर्ष २०१७ से मैं विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. कर रही हूं तथा गत ५ वर्षों से प्रा. खान मेरे साथ छेडखानी कर रहे थे । इस संदर्भ में मुझे अनुचित ढंग से स्पर्श करना, अनुचित समय पर मुझे अपने कार्यालय में बुलाना, आवश्यकता न होते हुए भी जहां मैं अध्ययन करती थी, वहां आकर मेरे निकट बैठना, मेरे कपडे, आभूषण के संदर्भ में अनुचित टिप्पणी करने जैसे कुकृत्य करते थे । पहले मैंने इसकी ओर अनदेखी की थी; परंतु तदनंतर मैं इन कृत्यों का विरोध करने लगी । १ मई को मैं अपना अंतिम प्रबंध जमा करने गई, तो ६ माह पूर्व मेरा सभी काम उचित बतानेवाले प्राध्यापक खान अचानक ही मेरा विरोध करते हुए मेरे अनुसंधान में त्रुटि बताने लगे । साथ ही मुझसे अश्लील मांग करने लगे ।’ इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है ।
स्रोत: दैनिक सनातन प्रभात