हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन चलाएंगे ‘हलाल मुक्त छत्तीसगढ’ अभियान !
दुर्ग – गत कई वर्षोंसे भारत में हेतुत: ‘हलाल प्रमाणित उत्पाद मंगाए जा रहे है। मुसलमान छोड़ अन्य धर्मीयोंको आवश्यक न होते हुए भी प्रत्येक उत्पाद के लिए 47 हजार रु देकर यह हलाल प्रमाणपत्र लेना पड़ रहा है। अब तक हलाल यह संकल्पना केवल मांस एवं इस्लामिक देशों में उत्पाद निर्यात करनेतक ही मर्यादित थी। अब देश के सभी उत्पाद जैसे शक्कर, तेल, आटा, चॉकलेट, मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन, दवाइयां आदि सभी हलाल प्रमाणित होने लगे है। भारत सरकार द्वारा अधिकृत FSSI एवं FDI जैसी संस्थाएं होते हुए अलग से हलाल प्रमाणीकरण की आवश्यकता ही क्या? आज मैकडोनाल्ड, केएफसी, बर्गर किंग, पिज्जा हट आदि प्रसिद्ध विदेशी कंपनिया हिंदू जैन सिख आदि गैर मुस्लिम समाज को जबरन हलाल खाद्य पदार्थ बेच रही है। भारत के मात्र 15 प्रतिशत मुस्लिम समाज के लिए 85 प्रतिशत हिंदू एवं अन्य समाजपर हलाल उत्पाद थोपे जाना आगे से सहन नहीं करेंगे। एक और भारत धर्मनिरपेक्ष है कहते हुए दूसरी और धार्मिक आधार पर नित्य उपयोग की वस्तुएं इस्लाम प्रमाणित की जा रही है। इस अघोषित हलाल सक्ति के विरुद्ध ‘हलाल मुक्त छत्तिसग’ यह अभियान हिंदू जनजागृति समिति सभी संगठनों के साथ मिलकर हर जिले में व्यापक तौर पर चलाने की घोषणा यहा श्री सुनील घनवटजी ने की ।
यहा दुर्ग स्थित सोनाली रेस्टोरेंट में हुई पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस समय हिंदुत्वनिष्ठ बजरंग दल, छत्तिसगढ़ प्रांत के श्री. रतन यादव, मिशन सनातन के अध्यक्ष श्री. मदनमोहन उपाध्याय, गोरक्षक श्री अंकित द्विवेदी, हिंदू जागरण मंच प्रांत सह संयोजक श्रीमती ज्योति शर्मा, बजरंग दल विभाग संयोजक श्री. रवि निगम, लक्ष्य सनातन संगम के राष्ट्रीय सलाहकार श्री विकास ताम्रकार, बजरंग दल संयोजक श्री. रितिक सोनी आदि मान्यवर उपस्थित थे। मांस छोड़कर सरकारी अनुमति बिना चलाई जा रही हलाल प्रमाणीकरण व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद की जाएं यह मांग हम कर रहे है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य में जगह जगह आंदोलन, हलाल सक्ति विरोधी परिषदों का आयोजन, पत्रक वितरण, व्यापारी बंधूओंकी बैठके इसके साथ ऑनलाइन अभियान एवं सोशल मीडिया के द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागृति की जाने वाली है ऐसा श्री सुनील घनवट जी ने बताया
हल्दीराम, हिमालय, नेस्ले आदि अनेक कंपनिया उनके शाकाहारी उत्पादभी हलाल प्रमाणित कर बेच रही है। ‘हलाल’ हिंदुओं पर क्यों थोपा जा रहा है ? क्या हिंदुओंको देश में खाने तक की स्वतंत्रता नही है ? इसलिए हिंदू समाज हाल प्रमाणित उत्पाद न खरीदे और ‘हलाल मुक्त छत्तिसग’ इस अभियान में सहभागी होकर अपना राष्ट्र कर्तव्य निभाएं, जिस तरह हमने चीनी उत्पादोंका सफलतापूर्वक बहिष्कार किया था उसी तरह हलाल अर्थव्यवस्था का विरोध करें ऐसा आवाहन श्री रतन यादव जी ने किया।