सावर्डे (जिला कोल्हापुर) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा को जिज्ञासुओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
सावर्डे (जिला कोल्हापुर) – केरल राज्य से ३२ सहस्र से भी अधिक युवतियां ‘लव जिहाद’की बलि चढ गई हैं । ये युवतियां आगे जाकर आतंकवादी कार्रवाईयों में सम्मिलित होती हैं । यह भयानक वास्तविकता ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र (फिल्म) सामने लाया है । इससे पूर्व अनेक वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति यह विषय प्रस्तुत कर रही है । इस फिल्म में किसप्रकार युवतियों का बुद्धिभेद (ब्रेन वॉश) किया जाता है ? इसका यथार्थ चित्रण है । यह वास्तविकता होते हुए भी देश के कुछ लोग इन घटनाओं को असत्य कह रहे हैं । इस संदर्भ में हम सभी जागृत होकर धर्मशिक्षा लेंगे, तब ही ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण आएगा, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिले के समन्वयक श्री. किरण दुसे ने किया । वे सावर्डे के विठ्ठल मंदिर में २२ मई को हुई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रहे थे ।
इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती साधना गोडसे ने भी उपस्थितों को प्रबोधन किया । इस अवसर पर श्री. किरण दुसे का सम्मान वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. मानसिंग पाटील ने किया और श्रीमती साधना गोडसे का सम्मान श्रीमती सुनीता लोहार ने किया ।
सभा के लिए सहयोग करनेवाले विठ्ठल मंदिर के पुजारी श्री. राजेंद्र पाटील को श्री. किरण दुसे ने सम्मानित किया और धर्मप्रेमी श्री. प्रमोद जगताप को ह.भ.प. पिंटू लोहार ने सम्मानित किया । इस अवसर पर १०० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।